---विज्ञापन---

पहले शादी का वादा, फिर डबल डेटिंग, Ayesha Khan ने Munawar Faruqui पर लगाए ये 7 गंभीर आरोप

Bigg Boss 17, Ayesha Khan, Munawar Faruqui: आयशा खान अभी तक मुनव्वर पर कई आरोप लगा चुकी हैं। आइए जानते हैं...

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jan 18, 2024 13:44
Share :
Bigg Boss 17, Ayesha Khan, Munawar Faruqui
आयशा ने मुनव्वर पर लगाए ये गंभीर आरोप?। फोटो आभार- सोशल मीडिया

Bigg Boss 17, Ayesha Khan, Munawar Faruqui: सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 17’ इन दिनों खूब चर्चा में हैं। शो में हर रोज कोई ना कोई नया ट्विस्ट आ ही जाता है, जो दर्शकों में शो के लिए एक्साइटमेंट बढ़ा देता है। बीते कुछ दिनों से शो के घर के सदस्य ‘मुनव्वर फारुकी’ की पर्सनल लाइफ भी चर्चा में है।

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आयशा खान ने मुनव्वर पर क्या-क्या आरोप लगाए हैं?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ऐसे ही ‘भाभी 2’ नहीं बन गईं Triptii Dimri, रोमांस करने के लिए Ranbir Kapoor ने पत्नी से ली थी परमिशन!

आयशा ने मुनव्वर पर लगाए ये गंभीर आरोप?

आरोप नंबर 1

आयशा ने मुनव्वर पर पहला आरोप लगाया कि उन्होंने बिग बॉस में जाने से पहले उनसे शादी का वादा किया था, लेकिन उन्होंने शादी नहीं की और शो का हिस्सा बन गए।

आरोप नंबर 2

आयशा का कहना है कि मुनव्वर डबल डेटिंग करते हैं। उन्होंने एक साथ मुझे और नाजिला को डेट किया।

आरोप नंबर 3

आयशा ने मुनव्वर पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी नाजिला को धोखा दिया है।

आरोप नंबर 4

आयशा ने कहा कि मुनव्वर ने शो (बिग बॉस 17) में आने से पहले किसी दूसरी लड़की को शादी का प्रपोजल भेजा है।

आरोप नंबर 5

आयशा ने कहा कि उन्होंने म्यूजिक वीडियो का लालच देकर डेट किया।

आरोप नंबर 6

आयशा ने मुनव्वर पर आरोप लगाया कि ‘म्यूजिक वीडियो के पैसे नहीं है, इसलिए लड़कियों को अप्रोच करता है।’

आरोप नंबर 7

इसके अलावा हाल ही में आयशा ने कहा कि वो ‘हर इंफ्लूएंसर के डीएम में है।’

चर्चा में हैं आयशा, नाजिला और मुनव्वर 

बता दें कि बीते कुछ दिनों से आयशा, नाजिला और मुनव्वर चर्चा का विषय बने हुए हैं। हर कोई इन्हें लेकर बाते करते नजर आता है। सोशल मीडिया पर भी तीनों को लेकर खूब चर्चा हो रही है। अब देखने वाली बात होगी कि ये मामला कहां जाकर रुकेगा? और इसका मुनव्वर पर कितना असर होगा?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jan 18, 2024 01:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें