---विज्ञापन---

Brahmastra Part 2-3 Release Date Announced: इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी ‘ब्रह्मास्त्र’ पार्ट 2-3, अयान मुखर्जी ने फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंस

Brahmastra Part 2-3 Release Date Announced: साल 2022 में रिलीज हुई रणबीर कपूर-आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के सीक्वल का फैंस को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है। इस बीच अब इस फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म मेकर अयान मुखर्जी ने ‘ब्रह्मास्त्र’ पार्ट 2-3 की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Apr 6, 2023 15:28
Share :
Brahmastra Part 2-3 Release Date Announced
Brahmastra Part 2-3 Release Date Announced

Brahmastra Part 2-3 Release Date Announced: साल 2022 में रिलीज हुई रणबीर कपूर-आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के सीक्वल का फैंस को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है।

इस बीच अब इस फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म मेकर अयान मुखर्जी ने ‘ब्रह्मास्त्र’ पार्ट 2-3 की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।

---विज्ञापन---

अयान मुखर्जी ने फिल्म की रिलीज डेट का किया ऐलान

बता दें कि फैंस को ‘ब्रह्मास्त्र’ के सीक्वल का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है। इस बीच मंगलवार को अयान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में फिल्म मेकर अयान ने लिखा कि- “टाइम आ गया है – ब्रह्मास्त्र ट्राइलॉजी, एस्ट्रावर्स और मेरी लाइफ कुछ अपडेट शेयर करने के लिए!

और पढ़िए – Baazigar: जब शाहरुख ने शिल्पा शेट्टी को बिल्डिंग से नीचे फेंका, तो लोगों ने कहा- कितनी हॉट है, उसे मारेंगे थोड़ी!

पार्ट 1 पर सभी प्यार और फीडबैक ऑब्जर्व करने के बाद … मैं पार्ट 2 और पार्ट 3 क्रिएट करन के विजन पर फोकस कर रहा हूं.” जो मुझे पता है भाग 1 की तुलना में बड़े और ज्यादा महत्वाकांक्षी होगा! मुझे पता है कि ब्रह्मास्त्र 2 और 3 की स्क्रिप्ट को पूरा करने के लिए थोड़ा और समय चाहिए! और … मैंने फैसला किया है कि हम दो फिल्में बनाने जा रहे हैं… एक साथ! उन्हें एक साथ रिलीज करने की अनुमति दे रहे हैं!

---विज्ञापन---

मेरे पास इसे हासिल करने के लिए एक टाइमलाइन है, जिसे मैं आज आप सभी के साथ शेयर कर रहा हूं!” इसके साथ ही अयान ने आगे लिखा कि- ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट टू: देव’ दिसंबर 2026 में रिलीज होगी और ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट थ्री’ दिसंबर 2027 में स्क्रीन पर आएगी।”

यूनिवर्स ने मुझे हाल ही में एक बहुत ही खास अवसर दिया- अयान

इसके साथ ही अयान ने आगे लिखा कि- “मेरे पास शेयर करने के लिए एक और न्यूज है … यूनिवर्स ने मुझे हाल ही में एक बहुत ही खास अवसर दिया, एक बहुत ही खास फिल्म जिसे मैं निर्देशित करने वाला हूं।

फिल्म क्या है … उस पर सही समय आने पर बात होगी, एक मौका जो मुझे चैलेंज देता है और मुझे बहुत एक्साइट करता है … एक जहां मैं सीखूंगा, प्रेरित होऊंगा और जहां मैं बढ़ूंगा!

और पढ़िए – Sholay: ‘शोले’ का वो एक्टर, जिसने निभाए थे 2 किरदार, क्या आपको पता है?

इसलिए, मैंने इसे लेने का फैसला किया है !! इस यूनिवर्स में सभी पॉजिटिव एनर्जी के लिए खुद को ओपन कर रहा हूं ताकि मैं अपना बेस्ट कर सकूं और उस एक चीज में योगदान कर सकूं जो मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखती है – इंडियन सिनेमा! लव एंड लाइट, अयान।”

और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 04, 2023 01:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें