---विज्ञापन---

Avinash Mishra की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उभरीं 5 खामियां रिवील, जो ट्रॉफी से करवा सकती हैं दूर

Avinash Mishra In Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा ने फिनाले में अपनी जगह बना ली है। हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अविनाश की कई खामियां सामने आईं जो उन्हें विनर बनने से दूर कर सकते हैं।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jan 15, 2025 11:18
Share :
avinash mishra game exposed in bigg boss 18 media round who missed winner trophy
Avinash Mishra. File Photo

Avinash Mishra In Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 अपने फिनाले के बेहद नजदीक आ गया है। 4 दिन के बाद पता चल जाएगा कि दर्शकों का दिल जीतकर किस कंटेस्टेंट ने विनर की ट्रॉफी अपने नाम की है। शिल्पा शिरोडकर के एविक्शन से पहले घर में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई। इस दौरान अविनाश मिश्रा की गेम पर कई सवाल उठाए गए। उनका गेम भी एक्सपोज किया गया। अविनाश ने वोटिंग ट्रेंड में भले ही टॉप 5 में अपनी जगह बना ली हो लेकिन उनकी जिन खामियों का पर्दाफाश मीडिया ने किया है, वो उन्हें टॉप 5 से बाहर करवा सकती हैं। आइए जानते हैं अविनाश मिश्रा की 5 खामियां…

रिश्तों का दिखावा

बिग बॉस 18 की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अविनाश मिश्रा की गेम को एक्सपोज किया गया। वह शो के दौरान हमेशा दावा करते हैं कि ईशा सिंह उनकी पहली प्रायोरिटी हैं लेकिन कई बार उन्होंने ईशा को अपने गेम प्लान का हिस्सा नहीं बनाया। उनके एक्शन से साफ दिखा है कि गेम के लिए वह सिर्फ रिश्तों का दिखावा करते हैं।

---विज्ञापन---

विवियन के साथ धोखा

बिग बॉस का घर रिश्ते बनाने का घर है। अविनाश मिश्रा पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे बड़ा इल्जाम लगा है कि वह विवियन डीसेना का सिर्फ इस्तेमाल कर रहे हैं। करणवीर के साथ बैठकर अविनाश ने कई बार विवियन की चुगली की। उन्होंने विवियन को नॉमिनेट किया। उनके दोगलेपन को कई बार एक्सपोज किया गया है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Vivian-Eisha और Avinash की गेम पर सवाल तो टॉप 6 में कैसे? 5 कारण

गलत नैरेटिव सेट करना

करणवीर मेहरा पर घरवालों और मेकर्स ने हमेशा आरोप लगाया है कि वह गलत नैरेटिव सेट करते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रिवील हो गया है कि घर में सबसे ज्यादा नैरेटिव अविनाश मिश्रा सेट करते हैं। टिकट टू फिनाले टास्क में उन्होंने साफ कहा कि विवियन फिनाले में जाने लायक नहीं है। इस तरह वह जनता को दिखाने की कोशिश कर रहे थे कि विवियन के लिए वोट करना बेकार है।

 

अपने फायदे के लिए गेम

अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और विवियन डीसेना को अपनी प्रायोरिटी बताते हैं लेकिन टास्क के दौरान उन्होंने दोनों की पीठ में खंजर मारने का काम भी किया है।

चाहत पांडे के साथ झगड़ा

अविनाश मिश्रा ने चाहत पांडे के खिलाफ काफी कुछ बोला है। इस कारण उन्हें चाहत की मां ने कोर्ट की धमकी भी दी थी। इसके बावजूद अविनाश को कभी अपनी गलती का एहसास नहीं हुआ। उनका एरोगेंट नेचर फैंस साफतौर पर देख रहे हैं। वह घरवालों को सिर्फ गेम के लिए इस्तेमाल करते हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Jan 15, 2025 11:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें