Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

दामाद के हाथों में सौंपा बेटी का हाथ, सेलेब्स ने किया चीयर, नेशनल टीवी पर इमोशनल हुईं Avika Gor

Avika Gor, Milind Chandwani: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अविका गौर शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. हालांकि, अभी एक्ट्रेस की शादी को टीवी पर नहीं दिखाया गया है. अविका और मिलिंद की शादी का एपिसोड 11 और 12 अक्टूबर को आएगा.

Avika Gor, Milind Chandwani. image credit- social media

Avika Gor, Milind Chandwani: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अविका गौर शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. अविका ने अपने मंगेतर मिलिंद चंदवानी संग नेशनल टीवी पर सात फेरे लिए और दोनों हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए. अभी कपल की शादी का एपिसोड ऑन-एयर नहीं हुआ है. इसे 11 और 12 अक्टूबर को टीवी पर दिखाया जाएगा. ऐसे में फैंस इस शादी को देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं.

अविका और मिलिंद की शादी

अविका और मिलिंद की शादी के एपिसोड से पहले सोशल मीडिया पर कई वीडियोज सामने आ चुके हैं. इन वीडियोज में अविका और मिलिंद की शादी के कई इमोशनल और मस्ती भरे पलों को दिखाया गया है. कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर अविका और मिलिंद की शादी के एक वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान, अविका और मिलिंद की शादी के एपिसोड के बारे में बता रहे हैं.

---विज्ञापन---

11 और 12 अक्टूबर को आएगा एपिसोड

सलमान खान कहते हैं कि अविका गौर और मिलिंद की शादी 11 और 12 अक्टूबर को रात 9 बजे, आइएगा जरूर. इसके बाद वीडियो में अविका फूलों की चादर के नीचे एंट्री ले रही हैं और बैकग्राउंड में उनकी आवाज में वाइसओवर चल रहा है, जिसमें वो कहती हैं कि मैंने कभी हीं सोचा था कि मुझे एक ऐसा पार्टनर मिलेगा. इस दौरान एक्ट्रेस के पिता अपनी बेटी का हाथ दामाद के हाथों में सौंप देते हैं.

---विज्ञापन---

इमोशनल हुईं अविका

इसके बाद वीडियो में सेलेब्स चीयर करते नजर आ रहे हैं. साथ ही अविका कह रही हैं कि नहीं सोचा था कि ऐसी शादी होगी. इसके बाद दोनों फेरे लेते नजर आ रहे हैं. अविका कहती हैं कि इससे ज्यादा मैं और लाइफ में क्या मांगू? ये कहते हुए अविका इमोशनल हो जाती हैं. साथ ही वो अपने पति को हग करती नजर आईं. वहीं, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं. गौरतलब है कि अविका और मिलिंद दोनों ही 'पति, पत्नी और पंगा' में नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Arhaan Khan हर पल निभा रहे बड़े भाई का फर्ज, छोटी बहन के लिए बार-बार जा रहे अस्पताल


Topics:

---विज्ञापन---