TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Avika Gor-Milind Chandwani पहुंचे बप्पा के दर्शन करने, कपल ने ‘लालबाग चा राजा’ के दरबार में टेका माथा

Avika Gor-Milind Chandwani: टीवी की छोटी 'आनंदी' यानी पॉपुलर एक्ट्रेस अविका गौर और उनके होने वाले पति मिलिंद एक साथ नजर आए हैं। कपल को 'लालबागचा राजा' के दर्शन करते हुए स्पॉट किया गया है।

Avika Gor और Milind Chandwani एक साथ आए नजर। image credit- instagram

Avika Gor-Milind Chandwani: टीवी की छोटी 'आनंदी' यानी पॉपुलर एक्ट्रेस अविका गौर इन दिनों अपने होने वाली पति संग 'पति, पत्नी और पंगा' में नजर आ रही हैं। इस बीच कपल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में अविका और उनके होने वाले पति मिलिंद नजर आ रहे हैं। दोनों अपनी शादी से पहले 'लालबागचा राजा' के दर्शन करने पहुंचे हैं।

बप्पा के दर्शन करने पहुंचे अविका और मिलिंद

इस दौरान अविका के पेरेंट्स भी उनके संग नजर आए। कौर परिवार में जल्दी ही बेटी की शादी की शहनाईयां बजने वाली हैं। शादी से पहले परिवार अपने होने वाले दामाद संग बप्पा के दर्शन करने के लिए पहुंचा है। अविका ने खुद टीवी पर जल्द ही अपनी शादी की बात कही थी। इसके बाद से फैंस बेहद एक्साइटेड हैं और कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। देखने वाली बात होगी कि कपल कब सात फेरे लेता है? ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ताबड़तोड़ एक्शन से लेकर कॉमेडी ड्रामा तक… सितंबर में होगा मनोरंजन का जबरदस्त धमाका, रिलीज होंगी ये फिल्में

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---