---विज्ञापन---

Atul Parchure Funeral: राज ठाकरे हुए अंतिम संस्कार में शामिल, वीडियो में हर कोई दिखा मायूस

Atul Parchure Funeral: कपिल शर्मा शो फेम अतुल परचुरे का आज अंतिम संस्कार किया जा रहा है। इस दौरान सेलेब्स भी उनके अंतिम दर्शन और अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी सामने आया है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Oct 15, 2024 14:01
Share :
Atul Parchure Funeral
Atul Parchure Funeral

Atul Parchure Funeral: कपिल शर्मा शो फेम अतुल परचुरे के निधन से हर कोई बेहद दुखी और परेशान है। 14 अक्टबूर को अतुल ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। तमाम सितारों और बड़ी हस्तियों ने अतुल के निधन पर शोक जाहिर किया। आज अतुल परचुरे का अंतिम संस्कार किया जा रहा है । इस दौरान अतुल को अंतिम विदाई देने के लिए सेलेब्स पहुंचने लगे हैं।

राज ठाकरे पहुंचे अंतिम दर्शन के लिए

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि राज ठाकरे, अतुल परचुरे के अंतिम दर्शन और अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान राज ठाकरे बेहद मायूस नजर आ रहे हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Filmymantra Media (@filmymantramedia)

श्रेयास तलपडे और अभिनेत्री प्रिया बापट

अतुल परचुरे को अंतिम विदाई देने के लिए मशहूर अभिनेता श्रेयास तलपडे और अभिनेत्री प्रिया बापट भी पहुंची हैं। सोशल मीडिया पर इनका भी वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों के चेहरे पर मायूसी है और सभी अतुल के लिए दुआ कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Snehkumar Zala (@snehzala)

महेश मांजरेकर पहुंचे अतुल परचुरे के अंतिम संस्कार में

इतना ही नहीं बल्कि अभिनेता महेश मांजरेकर भी अतुल के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। जी हां, सोशल मीडिया पर उनका भी एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में महेश मांजरेकर मायूस नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Snehkumar Zala (@snehzala)

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

गौरतलब है अतुल परचुरे लंबे टाइम से बीमार चल रहे थे। ऐसे में अचानक हुए उनके निधन से परिवार पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अतुल के अंतिम संस्कार के दौरान उनका परिवार भी बेहद दुखी नजर आया। परिवार की आंखों से लगातार आंसू बह रहे हैं और हर कोई उनके निधन पर दुख जता रहा है। अतुल के जाने से इंडस्ट्री में भी शोक की लहर है। फैंस और अतुल के चाहने के लिए उनके लिए दुआ कर रहे हैं। अतुल की लोगों में दिलों में अपनी एक अलग और खास जगह थी, जिसकी कमी कभी कोई पूरी नहीं कर सकता।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by E24 Bollywood (@e24official)

यह भी पढ़ें- Shahrukh Khan के टीचर एरिक डिसूजा का निधन, कभी जाहिर की थी मिलने की इच्छा

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Oct 15, 2024 11:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें