TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Attack on Kailash Kher: कर्नाटक में कंसर्ट में शामिल होने गए सिंगर कैलाश खेर पर हमला, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

Attack on Kailash Kher: कर्नाटक में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान सिंगर कैलाश खेर पर हमला किए जाने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक, कंसर्ट के दौरान सिंगर पर बोतल फेंकी गई। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस तुरंत हरकत में आई और खेर पर बोतल फेंकने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, सिंगर कैलाश खेर पर […]

Attack on Kailash Kher: कर्नाटक में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान सिंगर कैलाश खेर पर हमला किए जाने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक, कंसर्ट के दौरान सिंगर पर बोतल फेंकी गई। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस तुरंत हरकत में आई और खेर पर बोतल फेंकने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, सिंगर कैलाश खेर पर हमले के बाद उनके सेहत के संबंध में कोई अपडेट नहीं है। बताया जा रहा है कि रविवार को कैलाश खेर कर्नाटक के हम्पी में आयोजित कंसर्ट में शामिल होने गए थे। स्थानीय पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि ये लोग खेर पर कन्नड़ गाने नहीं गाने से नाराज थे। और पढ़िएबाइक सवार ने कार को मारी टक्कर, फिर वसूली के लिए 5KM तक किया पीछा; दोनों आरोपी गिरफ्तार और पढ़िए राष्ट्रीय जांच एजेंसी को बड़ी सफलता, बीजापुर मुठभेड़ मामले में वांटेड महिला नक्सली को दबोचा

हंपी जाने की ट्विटर पर दी थी जानकारी

सिंगर कैलाश खेर ने हंपी जाने की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी थी। रविवार को उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि भारत का पुरातन नगर, काल खंड को मन्दिरों और अटारियों के स्वरूप में समाहित किए हंपी जा रहा है। हंपी महोत्सव में आज कैलाश बैंड का शिवनाद गूंजेगा। और पढ़िएदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics: