TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

टीम इंडिया के धांसू क्रिकेटर के प्यार में कैसे पड़ीं ‘अन्ना’ की बेटी? ऐसे शुरू हुई Athiya-KL Rahul की लव स्टोरी

Athiya Shetty-KL Rahul Love Story: अथिया शेट्टी और के-एल राहुल की शादी को एक साल पूरा हो गया है। आज कपल की शादी की पहली सालगिरह है।

कैसे शुरू हुई कपल की लव स्टोरी। फोटो आभार- इंस्टाग्राम
Athiya Shetty-KL Rahul Love Story: बीते साल 23 जनवरी 2023 को भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार खिलाड़ी के-एल राहुल और बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने शादी की थी। इसी दिन दोनों सात फेरे लेकर एक-दूजे के हो गए थे। कपल की शादी की फोटोज ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा भी बटोरी थी। वहीं, अब इस कपल की शादी को एक साल पूरा हो चुका है। आज के-एल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की पहली एनिवर्सरी है। इस खास मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि इन दोनों की लव स्टोरी की शुरूआत कैसे हुई? आइए जानते हैं... यह भी पढ़ें- क्या है Amitabh Bachchan के ब्लॉग की तस्वीर के पीछे छिपी कहानी? जिसमें Rekha सहित नजर आए कई दिग्गज

कैसे शुरू हुई अथिया और राहुल की लव स्टोरी?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो बताया जाता है कि राहुल और अथिया की पहली मुलाकात एक म्यूचुअल फ्रेंड के जरिए हुई थी। इसके बाद दोनों में बातचीत होना शुरू हो गई और फिर दोनों में दोस्ती हो गई। इसके बाद इन दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। साल 2019 में ये दोनों एक सीक्रेट रिलेशनशिप में आ गए। इसके बाद फिर साल 2023 में राहुल और अथिया ने शादी कर ली। अब दोनों हैप्पी मैरिड लाइफ बिता रहे हैं और आज ये कपल अपनी शादी की पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट करेगा।

सीक्रेट रिलेशनशिप 

बता दें कि राहुल और अथिया सीक्रेट रिलेशनशिप में थे। दोनों कभी साथ में भी नजर नहीं आए और ना ही कभी एक-दूसरे की फोटो शेयर की। इन दोनों ने अपने रिलेशन को बेहद प्राइवेट रखा। इसके अलावा फैंस ने साल 2020 में कपल के रिलेशन में होने के कयास लगाए।

अथिया ने राहुल को विश किया था बर्थडे

बता दें कि तब अथिया ने राहुल के जन्मदिन पर उन्हें विश करते हुए एक फोटो के साथ प्यारा-सा कैप्शन लिखा था। अथिया ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था कि 'हैप्पी बर्थ डे माय पर्सन'। इस कैप्शन को देखकर लोगों ने इन दोनों के रिलेशन में होने के कयास लगाने शुरू कर दिए थे। हालांकि अथिया और राहुल कभी साथ नहीं दिखें।


Topics:

---विज्ञापन---