TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Athiya Shetty और Kl Rahul बनेंगे मम्मी-पापा, शादी के 2 साल बाद फैंस को दी गुड न्यूज

Athiya Shetty & Kl Rahul Pregnancy Annoucement: बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल माता-पिता बनने वाले हैं।

Athiya Shetty & Kl Rahul Pregnancy Annoucement
Athiya Shetty & Kl Rahul Pregnancy Annoucement: सुनील शेट्टी की लाडली अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल ने अपने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है। दोनों माता-पिता बनने वाले हैं और सोशल मीडिया पर इनका पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। चलिए आपको बताते हैं फैंस का इस गुड न्यूज पर क्या-कुछ रिएक्शन आया है।

सोशल मीडिया पर किया अनाउंसमेंट

सुनील शेट्टी की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी अब मां बनने वाली हैं। पति और किक्रेटर केएल राहुल संग अथिया ने फैंस को गुड न्यूज सुनाई है। सोशल मीडिया पर अब दोनों का पोस्ट काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों ने प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। अथिया और केएल राहुल ने पोस्ट में लिखा कि हमारे लिए बड़ा आशीर्वाद आ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने 2025 भी लिखा है, जो बताता है कि दोनों का बेबी अगले साल आने वाला है। इस खुशी को दोनों के शेयर करते ही पोस्ट मिनटों में वायरल हो गया। इस कपल ने जनवरी 2023 में शादी की थी और अब शादी के लगभग 2 साल बाद दोनों की जिदंगी में ये खुशी का पल आया है।

फैंस ने दी कपल को बधाई

अथिया और केएल राहुल के इस पोस्ट पर फैंस की तरफ से ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं। फैंस की तरफ से इंस्टाग्राम पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। कई यूजर्स ने जोड़े को बधाई देते हुए दिल वाले इमोजी बनाए हैं। इसके अलावा बॉलीवुड से भी अथिया को कई सेलेब्स अब बधाई दे रहे हैं। फिलहाल अथिया अपने करियर से हटकर अपनी पर्सनल लाइफ और शादीशुदा जिंदगी पर फोकस कर रही हैं।

सुनील शेट्टी के साथ हुआ था हादसा

आपको बता दें हाल ही में फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर सुनील शेट्टी के साथ हादसा हो गया था। उन्हें आने वाली फिल्म 'हंटर' की शूटिंग के दौरान पसलियों में चोट लगने की खबर आई थी। हालांकि बाद में खुद ही एक्टर ने अपने फैंस को साफ कर दिया कि वो अब ठीक हैं और उन्होंने फिर से शूटिंग स्टार्ट भी कर दी है। यह भी पढ़ें: एक्टर Nitin Chauhaan कौन? जिनकी सुसाइड मिस्ट्री ने उलझा दिया, जानिए कितनी थी नेट वर्थ?


Topics:

---विज्ञापन---