---विज्ञापन---

Athiya Shetty Casual Look: टपोरी लुक से फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आईं अथिया, यूजर ने लिखा- फोटोज खिंचवाने के लिए शादी की थी क्या?

Athiya Shetty After Shadi Casual Look: हाल ही में केएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया की शादी हुई है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इनकी शादी की फोटोज वायरल हो रही हैं। इस बीच फैंस को इंतजार था कि अथिया का शादी के बाद का लुक कैसा होगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और अथिया एक […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 1, 2023 11:50
Share :

Athiya Shetty After Shadi Casual Look: हाल ही में केएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया की शादी हुई है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इनकी शादी की फोटोज वायरल हो रही हैं। इस बीच फैंस को इंतजार था कि अथिया का शादी के बाद का लुक कैसा होगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और अथिया एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।

शादी के बाद पहली बार अथिया और केएल राहुल एक साथ दिखे और इन्हें देखकर फैंस हैरान रह गए। शादी को एक सप्ताह भी नहीं हुआ और अन्ना की बेटी के टपोरी लुक को देखकर फैंस चकरा गए, जिसके बाद अब वह लगातार ट्रोल हो रही हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Priyanka Chopra Doppelganger: प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल को देखकर फैंस को आए चक्कर, सोशल मीडिया पर अमायरा का तहलका

https://www.instagram.com/p/CoEimEmjpvf/

---विज्ञापन---

टपोरी लुक में दिखी अथिया

बता दें कि अभी अथिया और केएल राहुल की शादी को एक हफ्ता पूरा भी नहीं हुआ हैं और अथिया ने ना तो मंगलसूत्र पहना, ना चूड़ा पहना और ना ही सिंदूर लगाया, जिसके लिए फैंस उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं। अथिया टपोरी लुक में सामने आई, जिससे देखकर लोगों को ये बिल्कुल अच्छा नहीं लगा कि शादी को एक हफ्ता भी नहीं बीता और उन्होंने सिंदूर तक लगाना जरूरी नहीं समझा।

फैंस ने किया ट्रोल

शादी के बाद भी अथिया का कुंवारा वाला लुक देखकर फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों को यह बिल्कुल भी नहीं जम रहा कि वह इस लुक में दिखें। इसके साथ ही लोगों ने अथिया को ट्रोल करते हुए कमेंट्स की लाइन लगा रखी हैं।

एक यूजर ने लिखा है कि- तुम शादीशुदा हो…वैसे रहो, टपोरी वाला लुक मत रखो। इसके साथ ही दूसरे ने लिखा कि ‘शादी खत्म हुई नहीं की सिंदूर गायब’, तो वहीं तीसरे यूजर ने कहा कि फोटोज खिंचवाने के लिए शादी की थी क्या?

और पढ़िए –Bigg Boss MC Stan Cap Cost: बिग बॉस के घर में MC Stan ने पहनी इतनी महंगी टोपी, कीमत जानकर लोगों को लगा शॉक

लोगों को नहीं भाया अथिया का टपोरी लुक

बता दें कि 23 जनवरी को अथिया और केएल राहुल शादी के बंधन में बंध गए थे और इसके बाद इनकी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, लेकिन अथिया का ये टपोरी लुक लोगों को बिल्कुल भी नहीं भा रहा और इसलिए लोग लगातार उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

और पढ़िए – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 31, 2023 01:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें