TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Shocking! मशहूर सिंगर ने अचानक तोड़ा दम, शोक में डूबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री

Famous Singer Passed Away: एक मशहूर सिंगर ने अब दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनकी मौत की खबर सुनकर फैंस भी सदमे में हैं और अब असम के मुख्यमंत्री ने इस खबर पर दुख जताया है।

Image Credit: Google
Famous Singer Passed Away: अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। एक मशहूर सिंगर का निधन हो गया है। जिसके बाद ग्लैमर इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। अचानक यूं सिंगर के दुनिया को अलविदा कहने पर न सिर्फ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ रही है बल्कि फैंस भी मायूस हो गए हैं। खबर आई है कि असमिया सिंगर अरुण दास (Arun Das) अब हमारे बीच नहीं रहे। यह भी पढ़ें: मशहूर Choreographer Mudassar Khan ने पढ़ा निकाह, दुआ देने पहुंचे Salman Khan

आज सुबह हुआ निधन

सिंगर के निधन की खबर से हर तरफ मातम छा गया है। बता दें, सिंगर अरुण दास लंबे समय से एक बीमारी से जूझ रहे थे। जिसके बाद आज सुबह यानी रविवार करीब 4:45 बजे उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। अब उनके जाने से सभी लोग सदमे में हैं। जैसी ही ये दुखद खबर बाहर आई तो असम के मुख्यमंत्री हिंमत बिस्वा (Himanta Biswa Sarma) ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट कर सिंगर के जाने का गम जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

असम के मुख्यमंत्री (Asam Chief Minister) हिंमत बिस्वा ने सिंगर की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है जिसमें वो हाथों में गिटार लिए स्टेज पर फैंस के लिए परफॉर्म करते हुए नज़र आ रहे हैं। उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा, 'प्रिय गायक अरुण दास के निधन की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और फैंस के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ, ओम् शांति।' अब असम के मुख्यमंत्री का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसपर बाकी लोग सिंगर को श्रद्धांजलि देते हुए नज़र आ रहे हैं। यह भी पढ़ें: Malaika Arora के सामने क्यों फूट-फूट कर रोने लगे होने वाले ससुर Boney Kapoor! बेटे Arjun की इस बात पर छलका दर्द

इन गानों को दी आवाज़  

बता दें, असमिया सिंगर अरुण दास ने कई बेहतरीन गानों को अपनी आवाज दी है। उन्होंने 'तुम्ही जाने जाना सुन', 'जासिसिलु गोपोन गोपोन' और 'किमन मोरोम तुमाले'  जैसे कई मशहूर गाने गाए हैं। उनका टैलेंट उन्हें इस मुकाम तक लेकर आया था। ऐसे में सिंगर की डेथ की खबर से अब इंडस्ट्री में मातम की लहर छा गई है। अब सोशल मीडिया पर सब लोग उनके जाने का दुख जता रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---