Ashnoor Kaur New House: मुंबई में घर खरीदना कई लोगों का सपना होता है. लोग सालों मेहनत कर, पैसे जोड़कर आलीशान घर ले पाते हैं. मगर इस 21 साल की टीवी एक्ट्रेस ने कम उम्र में ही अपना खुद का घर खरीद लिया. ये घर पूरे 4 करोड़ का है. इतनी कम उम्र में इतना खूबसूरत घर मुंबई में खरीदना किसी बड़ी कामयाबी से कम नहीं. बता दें, हाल ही में बिग बॉस (Bigg Boss)जैसे बड़े रिएलिटी शो में ये एक्ट्रेस टॉप 5 की रेस से एक कदम पहले बाहर हो गई. इस दौरान इन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी.
यह भी पढ़ें: ‘मैं लूंगा ही नहीं…’, ‘संदेशे आते हैं’ के लिए सोनू निगम ने ठुकरा दिया था अवॉर्ड, रखी थी एक शर्त
---विज्ञापन---
कौन है ये एक्ट्रेस?
टेलीविजन की मशहूर अदाकारा अशनूर कौर ने मुंबई में अपना नया और आलीशान घर खरीदा. इसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपए बताई जा रही है. उन्होंने नए घर खरीदने की खबर इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट की, जिसके बाद फैंस लगातार बधाईयां दे रहे हैं. उन्होंने घर की फोटो और वीडियोज शेयर की हैं, जिसमें उनके परिवार और रिश्तेदार नाचते-झूमते दिखाई पड़ेंगे.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ये हैं ‘विजय सेतुपति’ की 5 धाकड़ फिल्में! इनके आगे बड़ी-बड़ी हॉलीवुड मूवीज भी लगेंगी फीकी
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
अशनूर ने अपने गृह-प्रवेश की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए. इस खुशी के पल में एक्ट्रेस अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ खुशी में झूमती-गाती नजर आईं. अशनूर ने लिखा कि घर खरीदना एक बात है, लेकिन उसे अपना घर बनाना परिवार के साथ होता है, और उन्होंने #Grateful और #NewHome जैसे हैशटैग का इस्तेमाल किया. फैंन्स उन्हें लगातार बधाईयां दे रहे हैं.
अशनूर का करियर
अशनूर का करियर बचपन में ही शुरू हो गया था. कम उम्र से ही ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) , पटियाला बेब्स (Patiala Babes) जैसे शो करके उन्होंने काफी नाम कमाया. अशनूर को बड़ी सफलता देश के बड़े शो बिग बॉस का हिस्सा बनने से मिली. इस तरह उन्हें भारत की जनता जानने लगी. हालांकि, टॉप 5 की रेस से कुछ पहले ही अशनूर बाहर निकल रही. बात दें कि वे सिर्फ एक्ट्रेस नहीं बल्कि सफल यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं.
यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या vs अभिषेक: कौन है बच्चन परिवार का ‘सबसे पढ़ा-लिखा’ सदस्य? जानिए मिस वर्ल्ड की असली डिग्री