TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘हालत खराब हो गई…’, क्यों बोले Ashish Chanchlani?, वीडियो वायरल

Ashish Chanchlani: आशीष चंचलानी का आखिरी वीडियो बेहद भावुक था। अब उन्हें जब पैपराजी ने स्पॉट किया तो यूट्यूबर ने कह दिया कि हालत खराब हो गई।

Ashish Chanchlani File Photo
Ashish Chanchlani: मशहूर यूट्यूबर आशीष चंचलानी ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (India’s Got Latent) कंट्रोवर्सी में ऐसे फंसे हैं कि उनकी बैंड बज गई है। इस शो में गेस्ट बनकर जाना कई लोगों के लिए घाटे का सौदा साबित हुआ। आशीष चंचलानी के सिर पर तो बैठे-बिठाए ही मुसीबत आ गई। वो कानूनी पचड़े में तो फंसे ही, साथ ही उनका काम भी इस कंट्रोवर्सी की वजह से प्रभावित हो रहा है। हाल ही में इसी कारण आशीष चंचलानी ने सोशल मीडिया पर अपना एक इमोशनल वीडियो भी शेयर किया था।

लम्बे समय बाद आशीष चंचलानी के चेहरे पर दिखी स्माइल

आशीष चंचलानी को भावुक देख फैंस के भी दिल टूट गए थे। वहीं, अब आशीष चंचलानी का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। ये यूट्यूबर ने खुद शेयर नहीं किया, बल्कि पैपराजी ने हाल ही में आशीष को स्पॉट किया था। इस दौरान आशीष चंचलानी पैपराजी से बात करते हुए भी नजर आए। आपको बता दें, लम्बे समय बाद आशीष चंचलानी को स्पॉट किया गया है। वो जिम जाते हुए नजर आए। इस दौरान उनके चेहरे पर एक मुस्कान भी दिखी।

पैपराजी को देख बोले आशीष 'हालत खराब हो गई'

आशीष चंचलानी ने पैपराजी से बात करते हुए कहा, 'इधर-उधर घूमकर, पूरा इंडिया टूर करके पूरी हालत खराब हो गई है।' इसके बाद आशीष ने पैपराजी से उनका हालचाल भी लिया और पोज देकर जिम चले गए। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आशीष को खुश देखकर जहां कुछ लोग सुकून की सांस ले रहे हैं। तो कुछ यूजर्स उनकी बातों में अलग मतलब ढूंढ रहे हैं। यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 में एक रात पहले तक नहीं जाना चाहते थे Naezy, कैसे बदला फैसला? मेकर्स से मिला स्पेशल ट्रीटमेंट?

वीडियो देख फैंस को हुई चिंता

एक यूजर ने कमेंट किया है, 'पूरा इंडिया टूर करके, मुझे दुख हो रहा है इनको ये सब कोर्ट के चक्कर में करना पड़ रहा है।' तो कुछ लोग हैरान होने वाले इमोजी भी शेयर कर रहे हैं। आपको बता दें, जब ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर विवाद शुरू हुआ था तो फैंस ने आशीष चंचलानी की जमकर तारीफ की थी क्योंकि उन्होंने शो में किसी भी अभद्र शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था। साथ ही जब लोग कुछ उल्टा-सीधा बोल रहे थे जब भी आशीष चंचलानी उस पर रिएक्ट नहीं कर रहे थे। उनकी इसी बात ने सभी का दिल जीत लिया था।


Topics:

---विज्ञापन---