---विज्ञापन---

Poonam Pandey की मौत की तरह झूठा है Ashish Chanchlani का ट्रांसफॉर्मेशन? फोटो में दिखा सच

Ashish Chanchlani Transformation Reality: पूनम पांडे के बाद अब आशीष चंचलानी ने अपनी सच्चाई बताकर फैंस को हैरान कर दिया है। उनका कहना है जिस तरह से पूनम की मौत की खबर झूठी थी उसी तरह उनके पतले होने की खबर भी फेक है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 19, 2024 12:26
Share :
Ashish Chanchlani Transformation Reality
पूनम पांडे के बाद बाहर आई आशीष चंचलानी की सच्चाई

Ashish Chanchlani Transformation Reality: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) हाल ही में अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में आए थे। उनकी एक तस्वीर ने सोशल मीडिया को हिला दिया था और इंटरनेट पर आग लगा दी थी। क्यूट से हॉट बनकर उन्होंने न सिर्फ लोगों को हैरान किया बल्कि कई लोग उन्हें फिट देखकर इंस्पायर भी हो गए थे। आशीष का ये अंदाज़ देखकर फैंस के मुंह खुले रह गए थे। सभी लोगों ने उनके नए अवतार पर खूब प्यार लुटाया था लेकिन क्या होगा जब उन्हें पता चलेगा कि आशीष चंचलानी का ये ट्रांसफॉर्मेशन फेक था। पूनम पांडे (Poonam Pandey) की तरह अब आशीष की सच्चाई भी सोशल मीडिया पर सामने आ गई है।

यह भी पढ़ें: ‘Sushant के कातिल जिंदा हैं…’ Shweta Singh Kirti ने फिर फैंस संग मांगे CBI से जवाब

---विज्ञापन---

आशीष ने फैंस से बोला झूठ?

खुद आशीष चंचलानी ने अब अपने फैंस को सच बता दिया है। उन्होंने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। इसमें उनका वहीं पुराना रूप देखने को मिल रहा है। आशीष का घटा हुआ वजन वापिस उनके शरीर पर दिख रहा है। यानी सामने आई लेटेस्ट तस्वीर जिसे खुद आशीष ने शेयर किया है उसमें वो मोटे नज़र आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में भी माना है कि उन्होंने सभी लोगों को झूठ बोला था। इसके अलावा उन्होंने अपने फैंस से भी माफी मांगी है।

तस्वीर शेयर कर खोला राज

आशीष ने अपने कैप्शन में लिखा- ‘मैं सभी के साथ कुछ बेहद जरूरी बात शेयर करना चाहता हूं – मैं यहां हूं, मोटा ही हूं। मेरी सभी ट्रांसफॉर्मेशन फोटोज फेक और एडिटेड थीं। आइए फेक न्यूज़ से लोगों को पागल बनाकर और इंसेंसिटिव और डिसटेस्ट फुल होकर मोटापे के प्रति जागरूकता फैलाकर एक-दूसरे को सशक्त बनाएं। सॉरी मैंने तुम सबका काटा।’ अब उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फैंस इस पर हंस-हंसकर पागल हो गए हैं। दरअसल, उनका ट्रांसफॉर्मेशन फेक नहीं था बल्कि वो तो इस पोस्ट के जरिए पूनम पांडे का मजाक बना रहे हैं और उनकी टांग खींचने की कोशिश कर रहे हैं।

फैंस ने लिए मजे

ये आशीष चंचलानी का तरीका है पूनम पांडे को फटकार लगाने का। खैर अब उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस इस पोस्ट पर खूब मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने उनके पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, ‘बड़े हरामी हो बेटा।’ एक ने लिखा, ‘पूनम पांडे प्रो मैक्स।’ एक ने लिखा, ‘अगले स्तर की ट्रोलिंग।’ वहीं, एक ने कहा, ‘भाई को लगता है कि वो लार्ड पूनम की बराबरी कर सकता है।’ एक शख्स बोला, ‘पूनम पांडे का मेल वर्जन।’ अब कुछ इसी तरह के फनी कमैंट्स इस पोस्ट पर देखने को मिल रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 04, 2024 02:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें