TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Aryan Khan की सीरीज के प्रिव्यू का एक्स रिव्यू, The Ba***ds Of Bollywood पर पब्लिक की राय क्या?

The Ba***ds Of Bollywood X Review: बॉलीवुड के किंग खान के बेटे आर्यन की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रिव्यू पर यूजर्स ने अपना रिएक्शन दे दिया है। आइए जानते हैं कि लोगों का इस पर क्या कहना है?

The Ba***ds Of Bollywood का एक्स रिव्यू। image credit- youtube

The Ba***ds Of Bollywood X Review: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सुर्खियों में बने हुए हैं। आर्यन खान की पहली डायरेक्टेड वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का प्रिव्यू रिलीज क्या हुआ कि इंटरनेट पर इसकी चर्चा होने लगी। मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रिव्यू पर अब पब्लिक का रिएक्शन भी आ गया है। आइए जानते हैं कि शाहरुख खान के लाडले की वेब सीरीज पर लोगों का क्या कहना है?

क्या बोले एक्स यूजर्स?

एक्स यूजर्स ने आर्यन खान की वेब सीरीज के प्रिव्यू की तारीफ की है। यूजर्स ने इस पर अपनी राय देते हुए इसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है। एक यूजर ने सीरीज के प्रिव्यू का रिव्यू देते हुए लिखा कि शाहरुख खान और आर्यन खान एक जैसे हैं, उनकी आवाज, फेस, बाल और बॉडी लैंग्वेज सब किंग खान से मिलता है। आर्यन अपने पिता की कॉपी है।

---विज्ञापन---

लोगों ने की तारीफ

वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि आर्यन कोशिश भी नहीं कर रहे हैं, लेकिन फिर भी उनकी हर एक चीज शाहरुख खान से मिल रही है। उनकी स्क्रीन प्रेजेंस शाहरुख खान के दूसरे अवतार जैसी लग है। तीसरे यूजर ने कहा कि आर्यन खान ने जो दिया है, वो ही सिनेमा है। चौथे यूजर ने कहा कि मुझे लगता है कि उनकी कॉमिक टाइमिंग लाजवाब है। एक और ने कहा कि आर्यन ने सलमान खान को स्क्रीन पर एक एक्सपीरियंस डायरेक्टर से भी अच्छे से दिखाया है।

---विज्ञापन---

कब रिलीज होगी सीरीज?

इस तरह यूजर्स ने आर्यन खान की तारीफ सीरीज के प्रिव्यू की तारीफ की है। इसके अलावा अगर सीरीज की रिलीज की बात करें तो इसे अगले महीने की 18 तारीख (सितंबर) को रिलीज किया जाएगा। आर्यन की ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। इस सीरीज में तमाम बॉलीवुड सेलेब्स नजर आने वाले हैं। फैंस को इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है।

यह भी पढ़ें- आर्यन खान की The Ba***ds of Bollywood में स्टार्स की भरमार, सीरीज में कौन-कौन आएगा नजर?आर्यन खान की The Ba***ds of Bollywood में स्टार्स की भरमार, सीरीज में कौन-कौन आएगा नजर?


Topics:

---विज्ञापन---