मुंबई: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के स्टार सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) का नया गाना रिलीज हुआ है। इस गाने का नाम है 'करिहईयाँ में राजा' (Karihaiyan Mein Raja), जिसे दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।
अभीपढ़ें– Brahmastra: ‘महाकाल’ के दर्शन किए बिना ही लौटे रणबीर-आलिया, स्टार्स के खिलाफ हुआ जमकर हंगामा
गाने में अरविंद कल्लू के अपोजिट भोजपुरी इंडस्ट्री की हॉट एक्ट्रेस जोया खान देखी जा सकती हैं, जो अपनी अदाओं से गाने में चार चांद लगा रही हैं। अरविंद कल्लू (Arvind Akela Kallu) और जोया के बीच की केमिस्ट्री गाने में गर्दा उड़ा रही है। दोनों ही अपने मूव्स के साथ-साथ एक्सप्रेशन से भी फैंस का दिल जीत रहे हैं।
अभीपढ़ें– Mouni Roy: लहंगे में दिखा मौनी रॉय का कातिलाना अंदाज, फैंस हुए घायल
गाने में आवाज दिया है अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने। बोल आशुतोष तिवारी ने दिए हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है। एस आर के म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर जारी किए गए इस गाने को कुछ घंटों में 50 हजारे से अधिक व्यूज मिल गए हैं।
अभीपढ़ें– मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें