Arun Mashettey, Tehelka Bhai, Samarth Jurel ने किया तिरंगे का अपमान? उठी FIR की मांग
अरुण, तहलका और समर्थ पर लगा तिरंगे का अपमान करने का आरोप
Arun Mashettey Tehelka Bhai Samarth Jurel Disrespects Indian Flag: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के सभी कंटेस्टेंट्स का बज्ज अभी तक बना हुआ है। इन शो के सभी सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स शो से निकलने के बाद फैंस से जुड़े रहने की पूरी कोशिशें कर रहे हैं। साथ ही अपनी फैन फॉलोइंग में हुए इजाफे का लुफ्त उठा रहे हैं। अब तक मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) से लेकर अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) तक कई लोगों ने अपने फैंस को खुश करने के लिए मीट-अप रखा और उन्हें काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला। उन्हीं के दिखाए रास्ते पर बिग बॉस 17 के 3 एक्स कंटेस्टेंट्स भी निकल पड़े हैं।
यह भी पढ़ें: जुड़वां बच्चों की मां Rubina Dilaik हुईं बोल्ड, तस्वीर में कैद हुआ oops मोमेंट; हुईं ट्रोल
अरुण, तहलका और समर्थ पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप
अरुण महाशेट्टी, तहलका भाई उर्फ सनी आर्य और समर्थ जुरेल ने हाल ही में एक साथ आकर अपने फैंस से मुलाकात की। 4 फरवरी को इन तीनों ने Quli Qutub Shah Stadium में फैंस के लिए मीट अप रखा था। करीब शाम 5:30 बजे इन तीनों का वहां मौजूद होने का प्लान था। अब उनका इस मीट अप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में ये तिगड़ी खूब जोश में नज़र आ रही है। लेकिन इनका यही जोश उनके लिए अब मुसीबत बन गया है। इस वीडियो के वायरल होते ही अब लोग इन पर भड़के हुए हैं। साथ ही अरुण, तहलका और समर्थ पर तिरंगे का अपमान करने का संगीन आरोप लगाते हुए इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
वायरल हुआ वीडियो
दरअसल, सामने आए इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जिस गाड़ी से ये तीनों मीट अप के लिए आए हैं उस गाड़ी के बोनट पर भारत का झंडा बना हुआ है। लेकिन जब इनके सामने फैंस के भीड़ इकट्ठा होती हैं तो तो ये तीनों कार किए ऊपर खड़े होकर उनसे बातें करते हैं। ऐसे में आप लोगों का आरोप है कि अरुण, तहलका और समर्थ ने भारत के ध्वज पर पांव रखकर उसका अपनाम किया है। इसके बाद अब सोशल मीडिया यूजर्स इन्हे खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने गुस्से में लिखा है- 'शर्म करो गाड़ी पर भारतीय झंडे का लोगो है उसके ऊपर खड़े हो।' एक ने कहा, 'झंडे पर जो खड़ा है इस पर सख्त कार्रवाई की जरूरत है। घृणित।' एक शख्स बोला, 'उन पर और उनकी टीम पर कड़ी कार्रवाई की जरूरत है। वे हमारे राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान नहीं कर रहे हैं।'
लोगों ने लगाई फटकार
किसी ने हैदराबाद पुलिस को टैग करते हुए कहा, 'भारतीय ध्वज का अनादर किया जा रहा है।' किसी ने पूछा, 'तुम तीनों भारतीय झंडे के ऊपर कैसे खड़े हो सकते हो?' एक कमेंट आया, 'कोई एफआईआर करवाओ इन पर... भारतीय ध्वज का पैर रखा हुआ है और झंडे को सजावटी सम्मान की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है..।' कोई भड़कते हुए बोला, 'भारतीय ध्वज का तो लिहाज़ रखो बेवाकुफो।' तो किस ने मुंबई पुलिस से कंप्लेंट की है। एक कमेंट आया, 'हमारे झंडे पर पैर रखा है....कितना चीप है...।' अब कुछ इसी तरह से बिग बॉस के ये 3 एक्स कंटेस्टेंट्स कंट्रोवर्सी में आ गए हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.