Pump and Dump Scam: बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी, उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी और 57 अन्य लोगों के लिए शुक्रवार शेयर बाजार में काला दिन लेकर आया। दरअसल, इन सभी लोगों पर करोड़ों रुपये का घोटाला करने का आरोप लगा है। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने अभिनेता समेत सभी लोगों को शेयर बाजार में Pump and Dump Scam (हेराफेरी) में दोषी पाया है। सेबी के अनुसार आरोपियों ने 58.01 करोड़ का घोटाला किया है। सेबी ने अभिनेता अरशद वारसी उनकी पत्नी पर 5-5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया और उन्हें शेयर बाजार से एक साल तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।
सेबी का दावा है अभिनेता ने शेयर बाजार में ट्रेड के जरिए 41.70 लाख और उनकी पत्नी ने 50.35 लाख रुपये का मुनाफा कमाया। सेबी ने अभिनेता और उनकी पत्नी के अलावा 57 संस्थाओं पर भी 5 लाख से 5 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया है। सेबी ने दोषियों पर 58.01 करोड़ रुपये लौटाने के साथ ही जांच अवधि के अंत से लेकर पूरा भुगतान होने तक 12% वार्षिक ब्याज भी चुकाने को कहा है। आइए आपको बताते हैं कि ये Pump and Dump Scam क्या होता है?
जानकरी के अनुसार इसमें जालसाज पहले बाजार से कोई भी शेयर खरीदते हैं। धोखेबाज बेहद कम कीमत वाले शेयर (पैनी स्टॉक) को सस्ते में खरीदते हैं, फिर सोशल मीडिया पर जैसे यूट्यूब, व्हाट्सएप समेत अन्य माध्यमों से उस शेयर के बारे में झूठा प्रचार और भ्रामक जानकारी फैलाई जाती है। जिससे लोगों को ऐसा लगता है कि निकट भविष्य में ये शेयर मुनाफ देगा यह सोचकर आम निवेशक उसे खरीदने लगते हैं।
शेयर की कीमत बढ़ने और जब बड़ी संख्या में लोग शेयर खरीद लेते हैं तो होता है ये 'खेल'
झूठे प्रचार से शेयर की कीमत अचानक आसमान छू जाती है। लगातार जब कई लोग शेयर खरीदते हैं, तो उसकी कीमत अगले कुछ दिन तेजी से बढ़ती है। ऐसे में धोखेबाज उस शेयर को ऊंची कीमत पर अपने शेयर बेच देते हैं और बड़ा मुनाफा कमाकर निकल लेते हैं। जब धोखेबाज शेयर बेचकर निकल जाते हैं, तो शेयर की कीमत अचानक धड़ाम गिर जाती है। इससे निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इस पूरे खेल को ही शेयर बाजार में पंप एंड डंप कहा जाता है।
Pump and Dump Scam को लेकर SEBI के क्या हैं नियम, कैसे करें बचाव?
SEBI पंप एंड डंप को धोखाधड़ी की श्रेणी में रखती है। इस तरह के घोटाला करने पर सेबी दोषियों पर प्रतिबंध लगाने और भारी जुर्माना लगाने की कार्रवाई करती है। सेबी समय-समय पर इसे लेकर जागरूकता अभियान चलाती है। सेबी की सलाह है कि आम निवेशक ऐसे फ्रॉड से बचने के लिए पेनी स्टॉक्स या क्रिप्टोकरेंसी खरीदने में जल्दबाजी न करें। इसके अलावा अचानक और अगर किसी शेयर की कीमत असामान्य रूप से बढ़ती है तो ऐसे स्टॉक के खरीदने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी जुटा लें। किसी भी स्टॉक को खरीदने से पहले उसके बारे में खुद रिसर्च करें। बता दें भारत में SEBI ऐसे मामलों पर नजर रखता है और समय-समय पर चेतावनी जारी करता है। सेबी की लोगों को सलाह है कि सोशल मीडिया या यूट्यूब पर दी गई सलाह के आधार पर निवेश न करें। आम निवेशक लॉन्ग-टर्म निवेश पर ध्यान दें और शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग में जोखिम में न फंसे।
ये भी पढ़ें:Explainer: क्या है इंडियन आर्मी की वर्दी का कैमोफ्लेज पैटर्न? ऑपरेशन सिंदूर के बाद किया बड़ा बदलाव, दुश्मनों से बचने में करता है मदद