Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

भाई Amaal को लेकर क्या बोले Armaan Malik? सिंगर ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

एक इंटरव्यू में अरमान मलिक ने बताया कि उनके भाई अमाल मलिक स्टूडियो में एक तरफ तो उनका अच्छे से ख्याल रखते हैं, लेकिन दूसरी तरफ काम के मामले में काफी सख्त भी होते हैं।

Photo credit- Instagram
सिंगर अरमान मलिक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने बड़े भाई और म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की। अरमान ने बताया कि अमाल निजी तौर पर तो बहुत अच्छे और केयरिंग भाई हैं, लेकिन काम के मामले में वो काफी सख्त हो जाते हैं।

अरमान ने क्या कहा? 

अरमान ने अमाल के एक बयान का जिक्र किया जिसमें अमाल ने कहा था कि अरमान उनके लिए पर्सनली तो उनका बच्चा है, लेकिन प्रोफेशनली वो उस पर काफी सख्ती करते हैं। इस पर अरमान ने Filmfare के एक इंटरव्यू में बताया कि इससे बेहतर तरीके से उनके रिश्ते को कोई बयां नहीं कर सकता। अरमान ने कहा कि रियल लाइफ में अमाल बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव हैं, लेकिन जैसे ही स्टूडियो में पहुंचते हैं, वो बिल्कुल बदल जाते हैं। अरमान ने बताया कि दोनों के बीच झगड़े भी होते हैं, लेकिन वही उनके म्यूजिक क्रिएशन का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, "स्टूडियो में अमाल मुझे कई बार डांटते हैं और कहते हैं, ‘क्या बकवास गा रहा है, फिर से गा।’ जब वो मुझे बार-बार ऐसा कहते हैं, तो मुझे गुस्सा आ जाता है और मैं सोचता हूं, ‘अब तुझे दिखाता हूं’ और फिर मैं एकदम सही टेक दे देता हूं।" अरमान ने माना कि अमाल उन्हें हमेशा उनकी लिमिट से आगे ले जाते हैं और वो चीज निकलवाते हैं जो शायद उन्हें खुद भी नहीं पता होती। उन्होंने कहा कि उनके बीच भरोसा और क्रिएटिव समझदारी इतनी अच्छी है कि उसका असर उनके गानों पर साफ दिखाई देता है।

अमाल और परिवार का रिश्ता

मार्च में अमाल ने सोशल मीडिया पर बताया था कि वो डिप्रेशन से जूझ रहे हैं और उनके पारिवारिक रिश्तों में खटास ने उन्हें मानसिक रूप से बहुत नुकसान पहुंचाया है। एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, जिसे बाद में उन्होंने हटा दिया, अमाल ने लिखा था कि उनकी जिंदगी में शांति नहीं रही, वो भावनात्मक रूप से टूट चुके हैं और शायद आर्थिक नुकसान भी हुआ है, लेकिन उनकी सबसे बड़ी चिंता उनकी मेंटल हेल्थ है। उन्होंने कहा कि परिवार से दूरी बनाने का फैसला उन्होंने किसी गुस्से में नहीं, बल्कि अपनी भलाई और शांति के लिए लिया है। उन्होंने साफ किया कि अब से उनका परिवार से सिर्फ प्रोफेशनल रिश्ता होगा और वो अपनी जिंदगी को दोबारा बेहतर बनाने पर फोकस कर रहे हैं। ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan पहुंचे ‘सितारे जमीन पर’ के सेट पर, कलाकारों को दिया सरप्राइज


Topics:

---विज्ञापन---