---विज्ञापन---

Arjun Rampal-Gabriella Demetriades: फिर पिता बनने वाले हैं अर्जुन रामपाल, गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स ने अनाउंस की दूसरी प्रेग्नेंसी

Arjun Rampal-Gabriella Demetriades: बॉलीवुड फिल्म स्टार अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) को कौन नहीं जानता है। एक्टर की जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है और लंबे समय से अभिनेता गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स (Gabriella Demetriades) के साथ लिव इन में रह रहे हैं। अब अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Apr 29, 2023 17:36
Share :
Arjun Rampal-Gabriella Demetriades
Arjun Rampal-Gabriella Demetriades

Arjun Rampal-Gabriella Demetriades: बॉलीवुड फिल्म स्टार अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) को कौन नहीं जानता है।

एक्टर की जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है और लंबे समय से अभिनेता गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स (Gabriella Demetriades) के साथ लिव इन में रह रहे हैं। अब अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की जानकारी साझा की है।

---विज्ञापन---

फोटोशूट के जरिए गैब्रिएला डिमेट्रेड्स ने दी जानकारी

दरअसल, अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डिमेट्रेड्स ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज को शेयर किया है। इन तस्वीरों में गैब्रिएला अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही है और वो दूसरी बार मां बनने वाली है।

Gabriella Demetriades is pregnant again

Gabriella Demetriades is pregnant again

फिर पिता बनने वाले हैं अर्जुन रामपाल

वहीं, अदाकारा के इस ऐलान के बाद इंटरनेटर पर लोग उन्हें बधाई दे रहे है। बता दें कि अभिनेता अर्जुन रामपाल पहले से ही गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डिमेट्रेड्स संग एक बेटे अरिक के पिता हैं और अब दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

सभी दे रहे बधाई

बता दें कि, गैब्रिएला ने जो फोटोज शेयर किए हैं उनके जरिए उन्होंने फैंस को अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी दी है। साथ ही गैब्रिएला ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा है कि- ‘रियलिटी या आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस?’ इसी के साथ गैब्रिएला के मैटरनिटी फोटोशूट की फोटोज को देखकर सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं।

आईपीएल पार्टी के दौरान हुई थी दोनों की मुलाकात

बतातें चलें कि आईपीएल पार्टी के दौरान अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला की मुलाकात हुई थी और फिर दोनों की मुलाकात धीरे-धीरे दोस्ती में बदल गई। साल 2019 में गैब्रिएला और अर्जुन रामपाल एक बेटे के पेरेंट्स बने। बता दें कि गैब्रिएला और अर्जुन रामपाल ने शादी नहीं की और दोनों के रिलेशन को चार साल बीत चुके हैं।

एक फिल्म में भी साथ काम कर सकते हैं गैब्रिएला और अर्जुन रामपाल

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गैब्रिएला और अर्जुन रामपाल एक साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस अनटाइटल्ड फिल्म में गैब्रिएला ब्रिटिश-भारतीय पुलिस अधिकारी के रोल में नजर आने वाली हैं, जो अर्जुन के कैरेक्टर की जांच करेगी। साथ ही इस फिल्म में दोनों के बीच रोमांटिक एंगल होने की भी चर्चा हो रही है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Apr 29, 2023 05:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें