---विज्ञापन---

शूटिंग के बीच Arjun Kapoor ने लेडीलव Malaika Arora संग बिताए खास पल, एक्ट्रेस को बताया ‘बेस्ट फोटोग्राफर’

मंबई: बी-टाउन के चर्चित लवबर्ड्स अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों यूके में हैं और और एक दूसरे के साथ क्वलिटी टाइम बिता रहे हैं। शूटिंग के बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर अर्जुन ने अपनी लेडी लव के साथ मस्ती की, जिसकी झलकियां उन्होंने फैंस के साथ भी साझा की […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Oct 8, 2022 17:43
Share :
शूटिंग के बीच Arjun Kapoor ने लेडीलव Malaika Arora संग बिताए खास पल, एक्ट्रेस को बताया 'बेस्ट फोटोग्राफर'
शूटिंग के बीच Arjun Kapoor ने लेडीलव Malaika Arora संग बिताए खास पल, एक्ट्रेस को बताया 'बेस्ट फोटोग्राफर'

मंबई: बी-टाउन के चर्चित लवबर्ड्स अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों यूके में हैं और और एक दूसरे के साथ क्वलिटी टाइम बिता रहे हैं। शूटिंग के बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर अर्जुन ने अपनी लेडी लव के साथ मस्ती की, जिसकी झलकियां उन्होंने फैंस के साथ भी साझा की है।

अभी पढ़ें Urfi Javed Viral Video: अतरंगी कपड़ों से हैरान करने वाली उर्फी इस बार बिना कपड़ों के आईं नजर, नेटिजेंस हैरान

---विज्ञापन---

दरअसल, अर्जुन और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) इन दिनों लंदन (London) में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लेडी किलर’ की शूटिंग कर रहे हैं। यहीं अर्जुन की लेडीलव मलाइका अरोड़ा भी पहुंच चुकी हैं, जिसके साथ रहने के लिए उन्होंने शूटिंग के बीच कुछ समय निकाला। दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर ‘लंदन डायरी’ के बारे में अपडेट शेयर किया है।

एक तरफ मलाइका ने अर्जुन की तस्वीर क्लिक कर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की और उनके फैशन गेम की सराहना की, तो वहीं दूसरी ओर अर्जुन ने भी उन्ही पिक्स को शेयर करते हुए मलाइका के फोटोग्राफी की तारीफ की।

अर्जुन ने मलाइका को बेस्ट फोटोग्राफर कहा है। इस दौरान वो ब्लैक ट्रॉउज़र के साथ ग्रे टीशर्ट और ऑफ वाइट जैकेट में दिखाई दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने गॉगल्स लगा रखें है और सर पर ब्लैक कलर की टोपी भी पहन रखी है।

अभिनेता ने हाल ही में फिल्म कंपेनियन (Film Companion) के साथ इंटरव्यू में खुलासा किया कि वो अपने पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत बातें क्यों नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि हर किसी को अपने साथी का सम्मान करना चाहिए। यहां सबका एक अतीत है। आगे उन्होंने ये भी कहा कि हमेशा हमें अपने रिश्तों को और करियर को अलग रखना चाहिए।

 

अभी पढ़ें Genelia D’Souza Funny Video: क्या आप जानते हैं कि पति को ‘हस्बैंड’ क्यों कहते हैं? यहां देखें

आने वाले वक्त में अर्जुन की कई फिल्में सिनेमा घरों में दस्तक देगी हैं। ‘द लेडी किलर’ में वो भूमि के साथ नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। फिल्म में फिल्म में तब्बू (Tabu), कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma), राधिका मदान (Radhika Madan), नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) और कुमुद मिश्रा (Kumud Mishra) भी हैं।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Oct 08, 2022 03:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें