TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Shiv Shakti के सेट पर एक्ट्रेस की हालत बिगड़ी, Arjun Bijlani ने पोस्ट किया शॉकिंग वीडियो

Nikki Sharma Viral Video: एक्ट्रेस निक्की शर्मा का उनके पॉपुलर शो शिव शक्ति के सेट से एक वीडियो सामने आया है। इसे देख एक्ट्रेस के फैंस भी डर जाएंगे। वायरल हो रहे वीडियो में एक्ट्रेस बुरी तरह से कांपती हुई नज़र आ रही हैं और उनके आस-पास क्रू जमा हो गया है। एक्टर अर्जुन बिजलानी भी अपनी को-स्टार को देख घबरा गए हैं।

एक्ट्रेस निक्की शर्मा का शिव शक्ति के सेट से सामने आया हैरान कर देने वाला वीडियो
Nikki Sharma Viral Video: सोशल मीडिया पर एक शॉकिंग वीडियो सामने आया है जिसमें पॉपुलर टीवी शो 'शिव शक्ति' (Shiv Shakti) की एक्ट्रेस का बुरा हाल देखने को मिल रहा है। ये वीडियो इस बात का सबूत है कि एक्टर अपने फैंस के लिए कितनी कड़ी मेहनत करते हैं। आपके लिए वो बस 30 मिनट का एक एपिसोड होगा लेकिन इसे शूट करने और इसे रियल दिखाने के लिए वो अपनी जान की बाजी तक लगा देते हैं। हाल ही में ऐसा ही कुछ पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस निक्की शर्मा (Nikki Sharma) ने किया है। उन्होंने एक मुश्किल सीन शूट करने से पहले जरा भी नहीं सोचा और अपनी परवाह किए बिना अपने काम को पूरी ईमानदारी से करने की ठान ली।

सीन के दौरान बिगड़ी निक्की शर्मा की हालत

नतीजा ये निकला कि एक्ट्रेस कि हालत बिगड़ गई। सेट पर मौजूद सभी लोग उन्हें देख टेंशन में आ गए। दरअसल, खुद अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अब एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनकी को-स्टार निक्की शर्मा सीमेंट में लथपथ दिख रही हैं। सिर से पांव तक उनके पूरे शरीर पर सीमेंट लगा हुआ है और वो ठण्ड से बुरी तरह कांप रही हैं। निक्की शर्मा की हालत इस समय काफी खराब लग रही है। उनके आंखों में भी सीमेंट चला गया है जिसे सेट पर मौजूद स्टाफ उसे निकलाने की कोशिश कर रहा है। सभी लोग एक्ट्रेस के इर्द-गिर्द खड़े दिखाई दे रहे हैं और उनका ख्याल रख रहे हैं।

अर्जुन बिजलानी ने रखा एक्ट्रेस का ध्यान

निक्की शर्मा की ऐसी हालत देख उनकी को-स्टार अर्जुन बिजलानी भी घबराये हुए हैं और लगातार एक्ट्रेस का हाथ मलते हुए नज़र आ रहे हैं।  एक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं कि निक्की ठीक हो जाएं और बेहतर महसूस करें। वो उन्हें टॉवल भी उढ़ाते हैं और उनका पूरा ख्याल भी रखते हैं। इस वीडियो से दो चीजें सामने आ रही हैं पहला तो इन स्टार्स का अपने काम को लेकर डेडिकेशन और दूसरा को-स्टार्स की ऑफ-स्क्रीन बॉन्डिंग जो काफी स्ट्रांग दिख रही है। अब इस वीडियो को शेयर करते हुए अर्जुन ने एक स्पेशल नोट भी लिखा है और एक्ट्रेस की तारीफों में पुल बांध दिए हैं। अर्जुन ने लिखा, 'निक्की शर्मा के लिए बस एक एप्रिसिएशन नोट है। वेल डन #शक्ति !! #pyaarkapehlaadhyayashivshakti #shiv देखते रहें।' यह भी पढ़ें: Urvashi Rautela ने बर्थडे पर काटा 24 कैरेट गोल्ड केक, फोटोज में दिखी एक्ट्रेस की अमीरी

वीडियो देख फैंस ने दिखाया सपोर्ट

अब एक्टर का ये पोस्ट वायरल हो गया है और फैंस भी ये देख इम्प्रेस हो गए हैं। सभी लोग अब निक्की शर्मा को उनके इस हार्ड वर्क के लिए शाबाशी देते हुए नजर आ रहे हैं। कमेंट बॉक्स में एक तरफ लोग एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं। दूसरी तरफ अर्जुन बिजलानी के गुणगान करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, 'तुम कितने स्नेही और सहयोगी हो, मैं तुमसे प्यार करता हूं अर्जुन, तुम कितनी बार दिल जीतोगे?' दूसरे फैन ने कहा, 'AB.. अब तक का सबसे सप्पोर्टिव और केयरिंग को-स्टार और दोस्त..।' एक शख्स ने लिखा है, 'आप पर गर्व है निक्की शर्मा।' इस शो के एक दर्शक ने लिखा है, 'ये सिर्फ एक सीन नहीं है... ये एक इमोशन था.... इस सीन और सीरियल को दिल से बधाई !!!' तो किसी ने चिंता जताते हुए लिखा, 'हे भगवान निक्की...मुझे आशा है कि तुम ठीक हो... तुम पर बहुत गर्व है बेबी....ख्याल रखना।'


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.