Arijit Singh ने स्टेज को बताया ‘मंदिर’, पर हो गई बड़ी चूक; अब सिंगर को भारी पड़ा बयान
Arijit Singh Viral Video
Arijit Singh Viral Video: अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट से अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिनमें उनकी आवाज के अलावा उनकी सादगी पर भी फैंस दिल हार बैठते हैं। उनका डाउन टू अर्थ नेचर भी लोगों को बेहद पसंद आता है। शायद यही कारण है कि अरिजीत सिंह बाकी बॉलीवुड सिंगर्स के मुकाबले फैंस के बीच अपने हंबल स्वभाव के लिए ज्यादा पसंद किए जाते हैं। अब उनका एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने लोगों का दिल जीतने वाला काम कर दिया है।
अरिजीत के स्टेज पर फैन ने रखा खाना
दरअसल, अरिजीत सिंह ने अपने यूके कॉन्सर्ट में न सिर्फ शानदार परफॉरमेंस दिया, बल्कि कुछ ऐसा काम कर दिया जिसके बाद उन्हीं के चर्चे हो रहे हैं। अर्जित सिंह का एक वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, इसमें वो स्टेज पर परफॉर्म करते हुए दिख रहे हैं। स्टेज पर सिंगर को 'ऐ दिल है मुश्किल' (Ae Dil Hai Mushkil) गाते हुए सुना जा सकता है। इसी बीच स्टेज पर फैंस कोल्ड्रिंक का कैन और खाना रख देते हैं। जैसे ही अरिजीत की नजर इस पर पड़ती है वो चुप चाप सामान उठाते हैं और दूसरी तरफ मौजूद शख्स को पकड़ा देते हैं।
स्टेज को सिंगर ने बताया मंदिर
इस दौरान भी उनका गाना रुकता नहीं और बीच में जब वो रुकते हैं तो उसके लिए हाथ जोड़कर फैंस से माफी मांगते हैं और कहते हैं कि 'ये मेरा मंदिर है। आप यहां खाना नहीं रख सकते।' अब उनका ये अंदाज फैंस के मन को भा गया है, लेकिन अपने इस बयान के चलते वो कुछ ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गए हैं। दरअसल, उनसे एक ऐसी गलती हो गई जो सोशल मीडिया यूजर्स ने पकड़ ली है। बात तो उन्होंने दिल छू लेने वाली कि है लेकिन इसमें उनसे एक चूक हुई है।
यह भी पढ़ें: क्या Salman Khan से डर गए Karan Johar? कब रिलीज होगा Bigg Boss 18 का प्रोमो?
क्यों हुए ट्रोल?
अब एक यूजर ने अरिजीत सिंह के इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा, 'मंदिर में खाना नहीं रख सकते, जूते पहन सकते हैं।' दूसरा बोला, 'तो जूते क्यों पहने हैं मंदिर में भाई.. जूते उतार कर परफॉर्म करो।' एक शख्स ने कहा, 'जूते पहन कर मंदिर भी तो नहीं जाते।' किसी ने लिखा, 'खाने से बढ़कर जूते हैं क्या?' अब अरिजीत के शूज उनके लिए मुसीबत बन गए हैं। वहीं, दूसरी तरफ लोग उनकी सिम्पलिसिटी की भी तारीफ कर रहे हैं। एक फैंस ने उन्हें सपोर्ट करते हुए लिखा है, 'सही तो करा हटा कर, उनके पैरों में आता खाना।'
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.