Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Archana Puran Singh के बेटे ने मां की नाक में लगाया प्लग, फनी वीडियो वायरल

Archana Puran Singh Funny Video Viral: अर्चना पूरन सिंह का एक बेहद फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अर्चना के साथ उनके बेटे ने फनी मजाक किया है, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

Archana Puran Singh, Ayushmaan Sethi. image credit- instagram

Archana Puran Singh Funny Video Viral: अर्चना पूरन सिंह ना सिर्फ कपिल शर्मा के शो में बल्कि वैसे भी लोगों को हंसाती रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी वो खूब एक्टिव रहती हैं. इतना ही नहीं बल्कि अपने बेटे के व्लॉग को लेकर भी अर्चना की चर्चा होती रहती है. इस बीच सोशल मीडिया पर अर्चना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, ये वीडियो बेहद फनी है.

आयुष्मान सेठी ने शेयर किया वीडियो

अर्चना के इस वीडियो को उनके बेटे आयुष्मान सेठी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्चना आराम से बैठी फोन चला रही हैं. इस बीच अचानक से उनका बेटा आता है और अर्चना की नाक को ऊपर करके फोटो ले लेता है. अर्चना कहती हैं कि मुझे से ये नॉनसेंस नहीं करना है.

---विज्ञापन---

स्विच बोर्ड पर लगाई अर्चना की फोटो

इसके बाद आयुष्मान सेठी अपनी मां के इस फोटो को प्रिंट करवा लेते हैं और उसे स्विच बोर्ड पर लगा देते हैं. वीडियो में इसके बाद अर्चना कमरे में आती हैं और देखती हैं कि स्विच बोर्ड पर उनकी वो फोटो लगी है. अर्चना बेहद हैरानी के साथ कहती हैं कि ये क्या है? इसके बाद आयुष्मान, अर्चना की फोटो पर प्लग को लगाता है, जो अर्चना के नाकों में लगती है और अर्चना कहती हैं हे भगवान.

---विज्ञापन---

इंटरनेट पर वीडियो वायरल

इसके बाद सभी हंसते हैं, लेकिन अर्चना बाद में अपने बेटे का प्यार से मारती भी हैं. साथ ही वो प्लग को स्विच से निकालती भी हैं. अब अर्चना और उनकी फैमिली का ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साथ ही यूजर्स भी इस पर जमकर फनी कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने इस पर लिखा कि वाह, क्या दिमाग लगाया है.

यूजर्स ने किए कमेंट्स

इसके अलावा दूसरे यूजर ने लिखा कि मुझे आपका परिवार बेहद पसंद है, आप हमेशा मस्ती करते रहते हो. एक अन्य यूजर ने कहा कि हाहा, ये बेहद फनी था. एक और यूजर ने कहा कि हाहा, ये तो कमाल ही कर दिया. एक अन्य ने कहा कि ये बहुत ही फनी है. इस तरह के कमेंट्स यूजर्स ने इस वीडियो को देखने के बाद किए हैं.

यह भी पढ़ें- ‘चेहरा तो पहले ही दिख चुका है, अब…’, Priyanka Chopra से यूजर्स ने किए सवाल, मालती का फेस हाइड करने की पूछी वजह


Topics:

---विज्ञापन---