बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को ईद के मौके पर रिलीज होने के लिए तैयार है। रिलीज से पहले बीते दिन बुधवार को मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें ‘सिकंदर’ से जुड़ी इनसाइड डिटेल्स पर डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस ने कई खुलासे किए। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि सलमान खान की सिक्योरिटी को लेकर सेट पर किस तरह के इंतजाम किए गए थे? जाहिर है कि पिछले साल जब सलमान खान को लॉरेन्स बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी दी गई थी। वहीं सुपरस्टार पहले से ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी चल रहे थे।
शूटिंग करना हो गया था चुनौतीपूर्ण
मुंबई में हुई ‘सिकंदर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद शूटिंग काफी चुनौतीपूर्ण हो गई थी। उन्होंने कहा, ‘सिकंदर का स्केल काफी बड़ा था। फिल्म में 10 हजार से 20 हजार लोग शामिल थे। इतनी भीड़ को मैनेज करने के लिए हाई लेवल सिक्योरिटी और इंटेंस कोऑर्डिनेशन की जरूरत थी। पहले से ही फिल्म का शेड्यूल काफी बिजी था। हाई सिक्योरिटी की वजह से चीजें और बिजी हो गई थीं।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
देर से शुरू होती थी शूटिंग
एआर मुरुगादॉस ने आगे बताया कि ‘सलमान सर को मिल रही धमकियों को ध्यान में रखते हुए हमारी ओर से सेट पर कड़ी सुरक्षा की गई थी। हम हर एक्स्ट्रा आर्टिस्ट की गहन जांच करते थे। इस प्रोसेस में हर दिन करीब 2-3 घंटे लगते थे। इस वजह से सिकंदर की शूटिंग अक्सर देरी से शुरू होती थी, और सुबह जल्दी खत्म कर दी जाती थी। हमारा डेली शेड्यूल गड़बड़ा चुका था लेकिन जब हमने खुद को ढाल लिया तो ये हमारी दिनचर्या बन गई थी।’
यह भी पढ़ें: सिकंदर ने रिलीज से पहले मेकर्स को किया मालामाल, USA में इतनी हुई एडवांस बुकिंग
सलमान को मिला धमकी वाला खत
गौरतलब है कि पिछले साल अप्रैल, 2024 में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित घर के बाहर दो अज्ञात लोगों ने फायरिंग की थी। इसके बाद एक्टर को एक के बाद एक धमकियां मिलनी शुरू हो गई थीं। नवंबर महीने में मुंबई पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से कथित तौर पर एक धमकी वाला खत मिला था। उसमें लिखा था कि सलमान खान माफी मांगे या फिर अपनी सुरक्षा के लिए 5 करोड़ रुपये का भुगतान करें। ऐसा नहीं करने पर एक्टर को जान से मारने की धमकी दी गई थी।
धमकी के बीच पूरी हुई शूटिंग
एआर मुरुगादॉस ने बताया कि ‘सलमान खान सर बिल्कुल अलग हैं। धमकी मिलने के बाद हमने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया था और सिकंदर की शूटिंग को पूरा किया।’ गौरतलब है कि ‘टाइगर 3’ के बाद से सलमान खान की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी। हालांकि कुछ फिल्मों में उन्हें कैमियो करते हुए देखा गया था। अब ईद के मौके पर भाईजान ‘सिकंदर’ के साथ अपने फैंस को ईदी देने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना मुख्य किरदार में हैं।