Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

कौन हैं Utsav Dahiya? जिसने Apoorva Mukhija पर लगाया चीटिंग का आरोप; वीडियो वायरल

Apoorva Mukhija: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। रिबेल किड पर उनके एक्स बॉयफ्रेंड उत्सव दहिया ने चीटिंग का आरोप लगाया है। चलिए आपको भी बताते हैं उत्सव दहिया कौन हैं?

Photo Credit- Instagram

Apoorva Mukhija: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और 'द ट्रेटर्स' फेम कंटेस्टेंट अपूर्वा मखीजा एक बार फिर चर्चाओं में आ गई हैं। 'इंडियाज गॉट लेटेंट' कॉन्ट्रोवर्सी से चर्चाओं में आई अपूर्वा फिर से विवादों में घिर गई हैं। हालांकि इस बार विवाद अपूर्वा की पर्सनल लाइफ से जुड़ा है। सोशल मीडिया पर अपूर्वा के एक्स बॉयफ्रेंड उत्सव दहिया का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो गाना गाते हुए अपूर्वा मखीजा पर चीटिंग का आरोप लगाते नजर आ रहे हैं। अब उत्सव के दावों पर सोशल मीडिया यूजर्स अपूर्वा को काफी ट्रोल कर रहे हैं। चलिए आपको भी बताते हैं आखिर ये उत्सव दहिया कौन हैं?

यह भी पढ़ें: Apoorva Mukhija पर एक्स बॉयफ्रेंड ने लगाए चीटिंग के आरोप, फैंस ने जमकर किया ट्रोल

---विज्ञापन---

कौन हैं उत्सव?

अपूर्वा मखीजा ने अपने पुराने व्लॉग में उत्सव के साथ कई वीडियोज बनाई हुई हैं। साथ ही स्वीकार भी किया था कि वो उत्सव को डेट कर रही थीं। बता दें अपूर्वा के एक्स बॉयफ्रेंड उत्सव एक कंटेंट क्रिएटर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 88.3k फॉलोअर्स हैं। इसके साथ ही वो इंस्टा पर ट्रेवल व्लॉग से लेकर अपनी सिंगिंग वीडियोज शेयर करते हैं। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वो एक निवेश बैंकर भी हैं। वो साल 2019 से मॉर्गन स्टेनली कंपनी के साथ काम कर रहे हैं। मुंबई में पले-बढ़े उत्सव ने अपनी पढ़ाई चंडीगढ़ से की है। उन्होंने पीईसी यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में पढ़ाई की है।

---विज्ञापन---

वीडियो में अपूर्वा की खोली पोल

वहीं उत्सव की जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसमें उन्होंने अपने गाने की शुरुआत अपूर्वा के फेमस डायलॉग 'हैलो क्यूट लिटिल रेड फ्लैग' से की। हालांकि उन्होंने वीडियो में 'द ट्रेटर्स' फेम अपूर्वा का नाम नहीं लिया लेकिन अपूर्वा के सिग्नेचर डायलॉग से साफ हो गया कि ये वीडियो उत्सव ने अपूर्वा पर तंज कसते हुए बनाई गई है। उन्होंने गाने में कहा कि रिलेशनशिप के दौरान अपूर्वा ने उन्हें चीट किया और सॉरी तक भी नहीं बोला। इसके साथ ही उत्सव ने बताया कि अपूर्वा ने मेरी इमेज को पब्लिक के सामने खराब करते हुए मुझे रेड फ्लैग बताया जोकि वो खुद थीं।

सोशल मीडिया पर वायरल

वहीं उत्सव का 'रिबेल किड' पर बना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर अब तक 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ गए हैं। उत्सव ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'अब अगर कोई और बकवास करेगा तो मैं सीधे रसीद निकालूंगा।' इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स उत्सव को सपोर्ट करते हुए अपूर्वा को गलत बता रहे हैं। हालांकि अभी तक 'रिबेल किड' अपूर्वा मखीजा का इस वीडियो को कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। 

यह भी पढ़ें: ’18 साल की उम्र से ही…’, Apoorva Mukhija का चौंकाने वाला दावा, क्या बोलीं रिबेल किड?


Topics:

---विज्ञापन---