---विज्ञापन---

Anushka-Virat के बेटे की शक्ल देखने के लिए फैंस ने लिया AI का सहारा, कैसा दिखेगा Akaay?

Virat Kohli Anushka Sharma Son Akaay AI Photo: अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली के बेटे की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस कपल के बेटे का चेहरा किसकी तरह दिखता है अब ये AI ने बता दिया है। ऐसे में अकाय की तस्वीरें देख सोशल मीडिया यूजर्स अब जमकर इस पर टिप्पणियां कर रहे हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 24, 2024 20:15
Share :
Virat Kohli Anushka Sharma
Virat Kohli Anushka Sharma

Virat Kohli Anushka Sharma Son Akaay AI Photo: पॉपुलर सेलिब्रिटी कपल अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) हाल ही में दूसरी बार माता-पिता बने हैं। कुछ दिन पहले ही इस कपल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फैंस को ये खुशखबरी सुनाई है और अपने बेटे का नाम भी रिवील कर दिया है। अनुष्का और विराट ने अपने दूसरे बच्चे का नाम ‘अकाय’ (Akaay) रखा है। ये खबर सुनकर इन दोनों के फैंस खुशी से झूमने लगे। वहीं, फैंस के मन में एक इच्छा और जाग गई। वामिका के बाद अब फैंस उनके छोटे भाई अकाय का चेहरा देखने के लिए बेताब बैठे हैं।

अनुष्का- विराट के बेटे की तस्वीरें वायरल

लेकिन सबको बस इसी बात का गम सता रहा है कि जिस तरह से विराट-अनुष्का ने अपनी बेटी का चेहरा पूरी दुनिया से छिपाकर रखा था, अब वही वो अपने बेटे के साथ भी करेंगे। इतना ही नहीं बेटी के जन्म के बाद वामिका की कई बार तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो चुकी हैं। लेकिन इस बार ये जोड़ा ऐसी गलती नहीं दोहराएगा। जिसके चलते अब फैंस के पास अकाय का चेहरा देख पाने का चांस कम ही नजर आ रहा है। लेकिन अगर आप ये सोचकर मायूस हो गए हैं तो बता दें, अब अनुष्का-विराट के लाड़ले की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं। ये बात अलग है कि ये तस्वीरें रियल नहीं हैं बल्कि AI टेक्नोलॉजी के जरिए तैयार की गई हैं।

1 साल बाद ऐसा दिखेगा अकाय

सामने आईं इन तस्वीरों को क्रिएट कर ये दिखाने की कोशिश की गई है कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का बेटा एक साल बाद कैसा दिखेगा। तो चलिए देखते हैं अकाय एक साल बाद कैसा दिखने वाला है और उसकी शक्ल मम्मी पर जाएगी या अपने क्रिकेटर पापा पर। अब एक ट्वीट सामने आया है जिसमें चार अलग-अलग फोटोज दिखाई दे रही हैं। इन चारों तस्वीर में बच्चे को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। ये बच्चा कहीं न कहीं विराट कोहली जैसा दिख रहा है। इसमें क्रिकेटर की झलक देखने को मिल रही है। हालांकि अब सच में अकाय एक साल बाद ऐसा ही दिखाएगा ये तो नहीं कहा जा सकता। लेकिन इस फोटो पर कपल के फैंस की क्या राय है ये जान लेते हैं।

यह भी पढ़ें: क्या वजन को लेकर कॉन्शियस हुईं Shraddha Kapoor? फैंस से कह दी ये बात

फैंस के रिएक्शंस

एक फैन ने सवाल किया है, ‘अनुष्का जैसा कोई फीचर नहीं? AI ऐसा क्यों?’ दूसरे ने कहा, ‘यादी अनुष्का पर फेस गया हो तो।’ किसी ने कहा, ‘AI- AI जैसे ही काम करेगा।’ एक शख्स ने बड़े कॉन्फिडेंस से लिखा, ‘बेटा मां पर गया होगा।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘आप विश्वास करें या न करें, AI डेविल है।’ एक सोशल मीडिया यूजर ने इन फोटोज को क्यूट बताया है। फिर किसी ने बोला, ‘पहली तस्वीर पर दिल आ गया।’ अब कुछ इसी तरह से इन AI द्वारा तैयार की गई तस्वीरों ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। सब बस अकाय का चेहरा देखने के लिए बेताब बैठे हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 24, 2024 08:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें