TrendingDelhi Assembly Elections 2025Maha Kumbh 2025Ranji TrophyUnion Budget 2025Champions Trophy 2025

---विज्ञापन---

Anupamaa Spoliler: अनुपमा-देविका की दोस्ती में आएगी दरार, शो में होगी नए शख्स की एंट्री

Anupamaa Written Update 24 October: अनुपमा के मंगलवार के एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि किसी नए किरदार की एंट्री हुई है। देविका सबके सामने मालती देवी को लताड़ने लगती है और अनुपमा का सपोर्ट करती है।

image credit: social media
Anupamaa Written Update 24 October: अनुपमा टीवी शो के अपकमिंग एपिसोड में कई सारे ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं। समर की मौत के बाद तो जैसे अनुपमा के परिवार को किसी की नजर लग गई है। सोनू का पिता जो कि समर कातिल है, वह एक राजनेता है और उसने अनुपमा को चेतावनी दी है कि वह इस केस से दूर रहे। वहीं नहीं मानने पर उसने अपना असली रंग भी सभी को दिखा दिया है। उसने अनुज और काव्या पर हमला करवाया है। इस हमले के बाद तोषू, पाखी और किंजल इस केस से पीछे हट जाते हैं।   यह भी पढ़ें: Shabana Azmi के साथ किसिंग सीन पर Dharmendra ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे एक Kiss…   होगी नए शख्स की एंट्री अनुपमा के मंगलवार के एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि किसी नए किरदार की एंट्री हुई है। कहा जा रहा है इस शो में दिल दोस्ती और डांस फेम एक्टर कुंवर अमर की एंट्री होने जा रही है। कहा जा रहा है कि इस शो में कुंवर अनुज और अनुपमा के सपोर्ट पिलर बनकर सामने आ सकते हैं। क्योंकि केस हारने के बाद दोनों के पास अब कोई उम्मीद नहीं बची है। देविका और अनुपमा की दोस्ती में आएगी दरार देविका सबके सामने मालती देवी को लताड़ने लगती है और अनुपमा का सपोर्ट करती है। हालांकि उस वक्त तो मालती देवी कुछ नहीं कहती हैं लेकिन हो सकता है कि आगे जाकर वह इसका हिसाब बराबर करें। मालती देवी देविका और अनुपमा की दोस्ती में फूट डालने की कोशिश कर सकती है। घर छोड़ेगी डिंपल उधर मालती देवी अपनी बहू अनुपमा के दिमाग में यह भरने की कोशिश कर रही है कि अनुज देविका की तरफ आकर्षित हो रहा है। उधर शाह निवास में डिंपल सबको यह बात समझाने की कोशिश करेगी कि इस केस को अब और नहीं खींचना चाहिए क्योंकि इसकी वजह से परिवार का हर सदस्य अलग हो रहा है। इस चक्कर में डिंपल घर छोड़कर जाने की कोशिश करती है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.