Anupamaa Spoiler Alert 8 June: गुरु मां के तोहफे से सातवें आसमान पर अनुपमा की खुशी, इस शख्स का हाल बुरा
Anupamaa Spoiler Alert 20 july, rupali ganguly, gauerav khanna
Anupamaa Spoiler Alert 8 June: टीवी के फेमस शो "अनुपमा" में आए दिन कोई न कोई ट्विस्ट फैंस के सामने आ जाता है। जहां एक तरफ कपाड़िया मेंशन में समर और डिंपल की शादी हो गई है तो वहीं दूसरी ओर अनुपमा के विदेश जाने का समय भी नजदीक आ रहा है। इन सबके बीच गुरु मां की एंट्री से एक बार फिर शो में हलचल मच गई है।
सातवें आसमान पर अनुपमा की खुशी (Anupamaa Spoiler Alert 8 June)
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि समर और डिंपल की शादी में गुरु मां की एंट्री होती है, जिससे अनुपमा की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच जाती है। वहीं अनुज उन्हें देखकर हैरान रह जाता है। इस बीच गुरु मां अनुपमा को अमेरिका के गुरुकुल का कार्यभार सौंप देगी जिससे पूरा शाह परिवार खुश हो जाता है और नकुल चिढ़ जाता है। वह अनुपमा को अमेरिका की ब्रांच का उत्तारिधिकारी बनाएंगी।
ये भी पढ़ेंः तलाकशुदा सिद्धार्थ रॉय कपूर को दिल दे बैठी थीं विद्या बालन, जानें कैसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी
जमकर हुई अनुपमा की तारीफ
गुरु मां सबके सामने कहेंगी कि अनुपमा में हिम्मत है, मेहनती है और सबको साथ लेकर चलती है, इसलिए मैं अनुपमा को अमेरिका में मौजूद गुरुकूल की उत्तराधिकारी बनाना चाहती हूं। वहीं नकुल मन ही मन खुद से बात करते हुए अनुपमा को उत्तराधिकारी बनाने पर नाराजगी जताता है। फैंस को ऐसा लग रहा है कि वह आने वाले वक्त में अनुपमा से इसका बदला लेगा।
जल-भुन जाएगा नकुल
वह खुद से कहता है कि गुरुकूल को बढ़ाने में मैंने अम्मा की मदद की। बचपन से उनकी सेवा की, लेकिन उन्होंने चार दिन पहले आई अनुपमा को अपना उत्तराधिकारी बना दिया। वह गुस्से में अपने आंसू पोछता है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब अनुपमा का एक और दुश्मन बन गया है। इसके बाद शो में दिखाया जाएगा कि घर में कुमार सानू की एंट्री होगी।कुमार सानू के गाने पर अनुज और अनुपमा साथ डांस करेंगे। यह देख माया जल-भुनकर राख हो जाएगी। इसके साथ ही आने वाला एपिसोड और मजेदार होने वाला है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.