TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Anupamaa Spoiler Alert 8 July: माया की मौत से कपाड़िया हाउस में हड़कंप, अनुपमा के विदेश जाने का सपना अभी भी अधूरा

Anupamaa Spoiler Alert 8 July: स्टार प्लस के फेमस शो “अनुपमा” में इन दिनों कई सारे ड्रामे देखने को मिल रहे हैं। माया की मौत के बाद कपाड़िया मेंशन में अफरा तफरी मची हुई है। इस बीच फैंस को अनुपमा के जल्द ही अमेरिका जाने का इंतजार है। हालांकि घर के माहौल से ऐसा लग […]

Anupamaa Spolier Alert 19 july
Anupamaa Spoiler Alert 8 July: स्टार प्लस के फेमस शो "अनुपमा" में इन दिनों कई सारे ड्रामे देखने को मिल रहे हैं। माया की मौत के बाद कपाड़िया मेंशन में अफरा तफरी मची हुई है। इस बीच फैंस को अनुपमा के जल्द ही अमेरिका जाने का इंतजार है। हालांकि घर के माहौल से ऐसा लग रहा है कि शायद अनुपमा का अमेरिका जाने का सपना अधूरा रहने वाला है।

माया की मौत से हड़कंप (Anupamaa Spoiler Alert 8 July)

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर "अनुपमा" में माया की अचानक मौत ने कपाड़िया और शाह फैमिली को साथ खड़ा कर दिया है। एक तरफ अनुपमा अपने विदेश जाने फैसले को लेकर असमंजस में है तो दूसरी ओर बरखा माया की मौत का सच जानने की कोशिश में लगी हुई है।

अमेरिका जाने पर सवाल

अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में अनुपमा छोटी अनु को दिलासा देती और उसका ख्याल रखती है, जिसे अनुज और शाह परिवार देखता है। इसे देखकर वनराज, काव्या से कहता है कि इस बार अनुज, अनुपमा को विदेश जाने नहीं देगा। जबकि छोटी अनु को डिस्टर्ब ना हो इसके लिए अनुपमा के फोन पर मालती देवी के आती हुई कॉल को अनुज काट देता है। इसे अनुपमा देख लेती है।

अनुपमा पर बरखा का इल्जाम

स्टारर 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि बरखा बार-बार अनुज से माया की मौत का कारण पूछेगी। ऐसे में अनुज बता देगा कि माया की मौत अनुपमा को बचाने में हुई है लेकिन बरखा घुमा-फिराकर इल्जाम अनुपमा पर डाल देगी और कहेगी कि इसका मतलब माया अनुपमा के कारण मरी है। हालांकि उसकी इस बात पर अनुज नाराजगी जाहिर करेगा। वहीं दूसरी ओर अंकुश भी बरखा को रोकने की कोशिश करेगा, लेकिन वह एक नहीं सुनेगी।


Topics:

---विज्ञापन---