TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Anupamaa Spoiler Alert 7 June: गुरु मां ने अनुपमा को सौंपी इतनी बड़ी जिम्मेदारी, बौखला जाएगा नुकल

Anupamaa Spoiler Alert 7 June: टीवी के फेमस शो अनुपमा में ट्विस्ट और टर्न खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। एक तरफ अनुपमा और अनुज एक होने का नाम नहीं ले रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर समर और डिंपी की शादी के बीच कपाड़िया मेंशन में एक के बाद एक कई […]

Anupamaa Spoiler Alert 7 June
Anupamaa Spoiler Alert 7 June: टीवी के फेमस शो अनुपमा में ट्विस्ट और टर्न खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। एक तरफ अनुपमा और अनुज एक होने का नाम नहीं ले रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर समर और डिंपी की शादी के बीच कपाड़िया मेंशन में एक के बाद एक कई सारे भूचाल आ रहे हैं।

डिंपल की मां को देख सब हैरान (Anupamaa Spoiler Alert 7 June)

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर 'अनुपमा' में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो में जहां पिछले दिन हमने देखा कि डिंपल की मां चोरों की तरह बेटी की शादी देखने आती हैं लेकिन बा उनका भांडाफोड़ देती है और बेटी डिंपल मां को पहचान लेती है। इसके बाद वे बेटी की शादी में शरीक होती हैं और बेटी और दामाद को ढेर सारी दुआएं देती है। यहां तक कि वह समर और डिंपल को आशीर्वाद देगी कि तुम्हारी जोड़ी बिल्कुल अनुज और अनुपमा की तरह रहे। डिंपल की मां की बात सुनकर न केवल अनुपमा बल्कि अनुज और माया भी हैरान रह जाते हैं।

गुरु मां की हुई एंट्री

अनुपमा (Anupamaa) के अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि गुरु मां की एंट्री से अनुज हैरान रह जाता है। दरअसल गुरु मां घर में कदम रखेंगी और उनका पैर कील पर पड़ने वाला होगा, लेकिन अनुज उसपर अपना हाथ रख देगा। गुरु मां लड़खड़ा जाएंगी और सहारे के लिए अनुज पर हाथ रख देंगी लेकिन दोनों एक-दूजे को हैरानी से देखेंगे।

अनुपमा के हाथ लगी इतनी बड़ी जिम्मेदारी

अब बात करते हैं दिन के सबसे हिट सीन की तो गुरु मां अनुपमा को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपेगी कि सिर्फ अनुपमा ही नहीं वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह जाते हैं। दरअसल गुरु मां अनुपमा को अमेरिका की अकेडमी की जिम्मेदारी सौंपेंगी। इस बात से अनुपमा तो खुश हो जाएगी, लेकिन नकुल नाराज होगा।


Topics: