Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Anupamaa Spoiler Alert 20 July: अनुपमा को अपनी उंगलियों पर नचाएगी गुरु मां, चली पहली चाल

Anupamaa Spoiler Alert 20 July: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ को टॉप पर बनाए रखने के लिए मेकर्स एक के बाद एक शो में कई सारे ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं। ऐसे में आने वाला एपिसोड बेहद ही दिलचस्प होने वाला है। आइए डालते हैं अपकमिंग एपिसोड पर एक नजर। मालती देवी का […]

Anupamaa Spoiler Alert 20 july, rupali ganguly, gauerav khanna
Anupamaa Spoiler Alert 20 July: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' को टॉप पर बनाए रखने के लिए मेकर्स एक के बाद एक शो में कई सारे ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं। ऐसे में आने वाला एपिसोड बेहद ही दिलचस्प होने वाला है। आइए डालते हैं अपकमिंग एपिसोड पर एक नजर।

मालती देवी का रौद्र रूप (Anupamaa Spoiler Alert 20 July

अनुपमा के अमेरिका जाने का सपना टूटने के बाद से ही उसकी जिदंगी ने एक नया मोड़ ले लिया है। जो गुरु मां अनुपमा के सिर पर अपना हाथ रखती थीं। वही आज उसकी जिंदगी में हलचल पैदा करना चाहती हैं। बीते दिन भी रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में देखने को मिला कि मालती देवी अनुपमा को चेतावनी देती हैं कि वह उसे बर्बाद करके रख देंगी। अब नजर डालते हैं आने वाले एपिसोड पर।

अनुपमा के खिलाफ डिंपल

अनुपमा में देखने को मिलेगा कि डिंपल मीडिया के सामने अनुपमा के खिलाफ बयान दे देगी। वह मीडिया को बताएगी कि अनुपमा ने मालती देवी का कॉन्ट्रैक्ट तोड़ा है, जिससे मालती देवी का अच्छा-खासा नुकसान हुआ है। ऐसे में मालती देवी उसपर मुकदमा भी कर सकती हैं। इस बात के लिए बा और तोषू सहित घर के बाकी सदस्य डिंपल को जमकर खरी-खोटी सुनाते हैं। अब आगे देखनो को मिलेगा कि अनुपमा छोटी को खुश करने में लगी हुई है। वह पूरे घर को खूबसूरती से सजाएगी और उसके लिए छोटी सी पार्टी भी रखेगी। वह और अनुज छोटी अनु के साथ जमकर डांस करेंगे और केक कटिंग भी करेंगे। हालांकि जब अनुपमा टिशू पेपर लेने जाएगी तो उसकी नजर न्यूजपेपर पर पड़ेगी, जिसमें डिंपल से जुड़ी खबर छपी होगी।

अनुपमा को नचाएगी गुरु मां

इसके बाद देखने को मिलेगा मालती देवी का पहला प्रहार जिसमें वह समर और डिंपल की डांस अकेडमी ही सील करा देंगी। हालांकि इस बात के लिए अनुपमा मालती देवी से माफी भी मांगने जाएगीलेकिन मालती देवी अनुपमा को 'शीला की जवानी...' सॉन्ग पर डांस करने के लिए कहेगी। देखते हैं कि अनुपमा अपने बेटे की डांस अकेडमी बचाने के लिए डांस करती है या नहीं।


Topics:

---विज्ञापन---