---विज्ञापन---

Anupamaa Spoiler Alert 18 July: मालती देवी ने धारण किया रौद्र रूप, अनुपमा के बच्चों को बनाएगी निशाना ?

Anupamaa Spoiler Alert 18 July: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में हर दिन देखने को मिल रहे ट्विस्ट से शो को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। इसी क्रेज के चलते मेकर्स शो में एक से बढ़कर एक धमाके करते हुए नजर आ रहे हैं। अनुपमा को जड़ा थप्पड़ (Anupamaa Spoiler […]

Edited By : Shivani Misra | Updated: Jul 18, 2023 11:59
Share :
Anupamaa Spoiler Alert 18 July
Anupamaa Spoiler Alert 18 July

Anupamaa Spoiler Alert 18 July: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में हर दिन देखने को मिल रहे ट्विस्ट से शो को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। इसी क्रेज के चलते मेकर्स शो में एक से बढ़कर एक धमाके करते हुए नजर आ रहे हैं।

अनुपमा को जड़ा थप्पड़ (Anupamaa Spoiler Alert 18 July)

बीते दिन भी रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में देखने को मिला कि मालती देवी कपाड़िया हाउस आती हैं, जहां अनुपमा उन्हें देखते ही पैरों में गिर जाती है लेकिन मालती देवी उसे उठाकर जोरदार तमाचा मारती हैं। इसके बाद अनुपमा मालती देवी को अपने मां होने का फर्ज याद दिलाती है जिससे घर में मौजूद हर शख्स सहमति जताता है। अब डालते हैं आने वाले एपिसोड पर एक नजर।

---विज्ञापन---

अनुपमा-मालती में तकरार

(Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि अनुपमा मां की ममता का हवाला देकर मालती देवी को समझाने की कोशिश करेगी लेकिन मालती देवी उससे कहेगी कि तुम्हारे मां बनने की कीमत मैं क्यों चुकाऊं। तुम खुद तो आसमान से उतरी, लेकिन मुझे भी जमीन पर लाकर पटक दिया। मालती देवी अनुपमा पर इल्जाम लगाते हुए कहेंगी कि तुम्हारी एक हरकत ने मेरी सालों की मेहनत और तपस्या को बर्बाद कर दिया। यहां तक कि मालती देवी अनुज पर भी उंगली उठाएंगी।

मालती देवी धारण करेगी रौद्र रूप

इसके साथ ही देखने को मिलेगा कि अनुज पर तलवार उठती देख माया कहेगी कि मैं अपनी बेटी की खातिर और माया की खातिर वापिस आई हूं। अनुपमा सबके सामने माया की मौत का इल्जाम अपने सिर पर लेगी। साथ ही बताएगी कि कैसे फ्लाइट में उसे माया की छवि नजर आई थी, जो उसे बार-बार छोटी अनु के पास लौटने के लिए कह रही थी। शो में देखने को मिलेगा कि मालती देवी अनुपमा को चेतावनी देंगी कि वह उसे बर्बाद कर देंगी। वह कहेगी कि अनुपमा को लगता है कि उसकी सबसे बड़ी ताकत उसके बच्चे हैं, लेकिन वही उसकी सबसे बड़ी कमजोरी हैं। अब देखना होगा कि मालती देवी का विलेन रूप अनुपमा की जिंदगी में क्या तूफान लेकर आता है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Shivani Misra

First published on: Jul 18, 2023 11:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें