TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Anupamaa Spoiler Alert 14 July: अनुपमा के जाते ही कपाड़िया हाउस में मातम का माहौल, अनुज का हाल बुरा

Anupamaa Spoiler Alert 14 July: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में चल रहे ट्विस्ट से हर कोई एक्साइटेड है। अनुपमा, अनुज और छोटी अनु की लाइफ में चल रहे ट्विस्ट एंड टर्न से शो की टीआरपी लगातार बढ़ती जा रही है। छोटी अनु का बुरा हाल (Anupamaa Spoiler Alert 14 July) रुपाली गांगुली […]

Anupamaa Spoiler Alert 14 July
Anupamaa Spoiler Alert 14 July: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में चल रहे ट्विस्ट से हर कोई एक्साइटेड है। अनुपमा, अनुज और छोटी अनु की लाइफ में चल रहे ट्विस्ट एंड टर्न से शो की टीआरपी लगातार बढ़ती जा रही है।

छोटी अनु का बुरा हाल (Anupamaa Spoiler Alert 14 July)

रुपाली गांगुली फेम अनुपमा इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। शो में आए लेटेस्ट ट्विस्ट और टर्न से शो की टीआरपी टॉप पर पहुंच गई है। फैंस को इन दिनों इस शो से इंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज मिल रहा है। ऐसे में फैंस की नजरें इसके अपकमिंग एपिसोड पर टिकी हुई हैं। बीते दिन 'अनुपमा' में देखने को मिला कि अनुपमा दिल पर पत्थर रखकर फ्लाइट में बैठ जाती है। हालांकि उसे बार-बार छोटी अनु की याद आती है। वहीं छोटी अनु अपनी मां को ढूंढते हुए पूरे घर में भागती है और गिर जाती है। छोटी अनु की ऐसी हालत देख शाह हाउस से लेकर कपाड़िया मेंशन तक में अफरा-तफरी का माहौल है। वहीं अनुपमा के चले जाने से सोने पर सुहागा हो गया है। घर के हर कोने में मातम का माहौल दिखाई दे रहा है।

अनुज की बढ़ी मुश्किलें

इन सबके बीच के 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि अनुज छोटी के साथ-साथ खुद को भी समझाने की कोशिश करता है कि अब उसे अनुपमा के बगैर रहना पड़ेगा। वह छोटी से भी कहता है कि आपकी मम्मी भले ही यहां नहीं हैं, लेकिन मैं मां और पापा दोनों का प्यार आपको दूंगा। यही नहीं अनुज को कमरे में अनुपमा की झलक भी दिखती है, जो उसके पास आकर उसके आंसू पोछती है।

शाह हाउस में पसरा सन्नाटा

अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शाह परिवार में अनुपमा के जाने से भी सन्नाटा पसरा है। बा बार-बार अनुपमा को याद करती हैं। यहां तक कि जब उन्हें किंजल आम लाकर देती है तो वह उससे कहती हैं कि मैं अनुपमा से कहकर इसका मुरब्बा बनवा लूंगी। इसके बाद बा को एहसास होता है कि अनुपमा अमेरिका जा चुकी है। वहीं दूसरी ओर बापूजी घर वापिस लौट आते हैं और अनुपमा से न मिल पाने का दुख जताते हैं। अब देखना है कि आने वाले एपिसोड में दोनों परिवारों और अनुपमा की जिंदगी में क्या ट्विस्ट और टर्न आने वाले हैं। फैंस में अपकमिंग एपिसोड को लेकर काफी बेसब्री है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.