TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Anupamaa Spoiler Alert 13 July: छोटी अनु के लिए अनुपमा ने तोड़ा अपना सपना, कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने पर गुरु मां ने जड़ा तमाचा

Anupamaa Spoiler Alert 13 July: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में इन दिनों जो ट्रैक चल रहा है उससे फैंस इस शो से और ज्यादा जुड़ गए हैं। एक तरह अनुपमा की फ्लाइट उड़ान भरने के लिए तैयार है तो वहीं दूसरी तरफ छोटी की चीखें घर में मौजूद हर किसी को परेशान […]

Anupamaa Spolier Alert 19 july
Anupamaa Spoiler Alert 13 July: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में इन दिनों जो ट्रैक चल रहा है उससे फैंस इस शो से और ज्यादा जुड़ गए हैं। एक तरह अनुपमा की फ्लाइट उड़ान भरने के लिए तैयार है तो वहीं दूसरी तरफ छोटी की चीखें घर में मौजूद हर किसी को परेशान कर रही हैं।

छोटी की हालत ने किया सबको बेचैन (Anupamaa Spoiler Alert 13 July)

बीते दिन 'अनुपमा' में देखने को मिला कि एक तरफ छोटी की हालत बहुत खराब है तो दूसरी तरफ अनुपमा उड़ान भरने के लिए तैयार है। हालांकि उसे पल-पल छोटी की याद सता रही है। पूरे रास्ते अनुपमा का दिल घबरा रहा होता है लेकिन वनराज और पारितोष अनुपमा को संभालने की कोशिश करते हैं। अब बात करते हैं आने वाले एपिसोड की तो 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि एयरपोर्ट पर हर पल अनुपमा को बस छोटी की ही याद सता रही होती है। एयरपोर्ट के बाहर भी अनुपमा की नजरें अनुज और छोटी अनु को ही ढूंढेंगी।

सबको पीछे छोड़ आगे बढ़ेगी अनुपमा

दूसरी ओर वनराज बार-बार अनुपमा पर अंदर जाने का दबाव बनाएगा। इसके बाद दिखाया जाएगा कि अनुज, अनुपमा के पास फोन करेगा। अनुज का फोन देख अनुपमा राहत की सांस लेगी और उससे छोटी अनु के बारे में पूछेगी। अनुज कहेगा कि मैंने तुम्हें गुड बाय कहने के लिए फोन किया है। हालांकि तभी पीछे से छोटी चिल्लाएगी, "मम्मी, मुझे आपकी जरूरत है।"

गुरु मां जड़ेगी तमाचा

फिर क्या छोटी अनु की आवाज सुन अनुपमा बेचैन हो जाती है और हर सेकंड बस उसे छोटी की ही याद आ रही होती है। गुरु मां को भी उसके चेहरे पर परेशानी साफ-साफ दिखाई देती है। अनुपमा फ्लाइट में बैठ तो जाएगी, लेकिन छोटी अनु के लिए वह टेक ऑफ से पहले ही उतर जाएगी। अनुपमा को देख गुरु मां भी उतर जाएगी। आज के प्रोमो में देखने को मिला कि अनुपमा के कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने पर गुरु मां उसे जोरदार थप्पड़ जड़ देगी। अब देखना है कि आज के एपिसोड में और क्या तूफान आना बाकी है।


Topics:

---विज्ञापन---