---विज्ञापन---

Anupamaa के मेकर्स ने सेट पर क्यों लगाया मीडिया पर बैन? Vanraj की एग्जिट के बाद आया नया रूल

Anupamaa: टीवी शो 'अनुपमा' के सेट पर अब मेकर्स के कुछ नए नियम लागू किए हैं। फैंस के लिए ये जानना जरूरी है कि अब मीडिया आप तक इस शो की जानकारी नहीं पहुंचा पाएगा।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Sep 5, 2024 18:24
Share :
Anupamaa
Anupamaa

Anupamaa: टीवी के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ को लेकर इन दिनों काफी बज बना हुआ है। एक के बाद एक कलाकार इस शो से एग्जिट ले रहे हैं। अब वनराज का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) इस शो को अलविदा कह चुके हैं। उनकी शो से दूरी पर फैंस काफी नाराज दिख रहे हैं। हालांकि, मेकर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वो लोगों की इस नाराजगी को खत्म कर सकें। इसके लिए मेकर्स ने नए वनराज की तलाश भी शुरू कर दी है।

अनुपमा के सेट पर मीडिया पर लगी रोक!

हाल ही में खबर आई थी कि एक्टर पंकित ठक्कर (Pankit Thakker) को इस रोल के लिए कंसीडर किया जा रहा है। वहीं, अब शो ‘अनुपमा’ से जुड़ी नई अपडेट मिली है। अब मेकर्स ने इस शो को लेकर कुछ कड़े फैसले ले लिए हैं। ‘अनुपमा’ के सेट पर कुछ नए रूल्स लागू किए गए हैं, जिन्हें न सिर्फ सभी कलाकारों को मानना होगा बल्कि मीडिया को भी इन्हें फॉलो करना पड़ेगा। अब सामने आ रही लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, अनुपमा के सेट पर मीडिया पर बैन लगा दिया गया है। यानी मीडिया अब सेट पर आकर कुछ भी शूट नहीं कर सकती।

---विज्ञापन---

कलाकारों को भी माननी होगी ये शर्त!

इस पाबंदी को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन ये जरूर कहा जा रहा है कि मीडिया पर बैन लगाने के अलावा मेकर्स ने एक्टर्स पर भी रोक लगा दी है। कहा जा रहा है कि शो के प्रोड्यूसर ने सेट पर मीडिया के टेम्पररी बैन के अलावा एक और बदलाव किया है। अब शो की स्टार कास्ट को भी NDA (Non-disclosure agreement) साइन करने के लिए कहा गया है। अब इसका कनेक्शन वनराज से जोड़ा जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि नए वनराज की एंट्री को सस्पेंस बनाए रखने के लिए मेकर्स ये सब प्लानिंग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Chiyaan Vikram के पैर काटना चाहते थे डॉक्टर, मरने तक की आ गई थी नौबत; 23 सर्जरी के बाद बची जान

क्या हो सकता है बैन का मकसद?

हो सकता है कि मेकर्स दर्शकों के लिए कुछ बड़ा धमाका करने वाले हों और ये उनसे पहले मीडिया रिवील न कर दें, इसलिए उन्होंने ये बैन लगाया हो। अब ये खबर सुनकर फैंस की भी एक्साइटमेंट बढ़ सकती है। इस बैन के बाद ऑडियंस के लिए अपकमिंग एपिसोड्स का इंतजार करना मुश्किल हो जाएगा। वहीं, बता दें, पंकित ठक्कर ने शो से जुड़ने की अफवाहों को खारिज कर दिया है। यानी वनराज के रोल में उनकी एंट्री नहीं होगी।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Sep 05, 2024 06:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें