---विज्ञापन---

Anupamaa: लाल सलवार सूट में अनुपमा ने समुद्र किनारे दिखाई अदाएं, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल

मुंबई: अनुपमा उर्फ ​​रूपाली गांगुली (Anupamaa aka Rupali Ganguly) आए दिन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को बेहतरीन ट्रीट देती रहती हैं। कभी अपने सह-कलाकारों के साथ उनकी ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने को मिलती है, तो कभी वो परिवार के सदस्यों के साथ मनमोहक पलों को साझा करती नजर आती हैं। इसी कड़ी में उनका […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Oct 29, 2022 16:58
Share :
Anupamaa: लाल सलवार सूट में अनुपमा ने समुद्र किनारे दिखाई अदाएं, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल
Anupamaa: लाल सलवार सूट में अनुपमा ने समुद्र किनारे दिखाई अदाएं, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल

मुंबई: अनुपमा उर्फ ​​रूपाली गांगुली (Anupamaa aka Rupali Ganguly) आए दिन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को बेहतरीन ट्रीट देती रहती हैं। कभी अपने सह-कलाकारों के साथ उनकी ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने को मिलती है, तो कभी वो परिवार के सदस्यों के साथ मनमोहक पलों को साझा करती नजर आती हैं।

इसी कड़ी में उनका एक और मनमोहक वीडियो (Rupali Ganguly Video) सामने आया है, जिसमें वो लाल रंग की अनारकली सूट में समुद्र किनारे इठलाती देखी जा सकती हैं। 45 वर्षीय रुपाली गांगुली इस वीडियो में लाल सलवार सूट में सजी खुले बालों के साथ बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। उन्होंने पहनावे के साथ मैचिंग रेड दुपट्टा कैरी किया और माथे पर सिंदूर भी सजा रखा है।

---विज्ञापन---

रूपाली ने पोस्ट को कैप्शन दिया “और यह 1-2-3 की तरह चला गया”, वीडियो फ्रांसीसी कलाकार किड फ्रांसेस्कोली द्वारा निर्मित इसी नाम से वायरल गीत का हवाला देते हुए उन्होंने चंचल इमोजी भी जोड़ा, जिसकी जीभ बाहर निकली हुई है।

वीडियो को उनके फैंस का खूब सारा प्यार और समर्थन मिल रहा है। अब तक 5 लाख से भी ज्यादा बार इस वीडियो को देखा जा चुका है। वहीं 75 हजार लोगों ने इसे लाइक भी किया है। कमेंट बॉक्स में भी सैकड़ों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा “वाह! आप बहुत खूबसूरत लग रही हो रुप्स! और वो नोज पिन, उफ्फ उफ्फ !!” जबकि दूसरे ने दिल और आग इमोजी के साथ अपना प्यार जताया। एक और यूजर ने लिखा “लाल रंग में महिला! रॉकिंग करते रहो!”, फायर इमोजी, हार्ट इमोजी और ताली बजाने वाले इमोजी के साथ।

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Oct 29, 2022 04:58 PM
संबंधित खबरें