TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 में दिखेगा Anupamaa का हाई वोल्टेज ड्रामा! इस एक्ट्रेस की एंट्री से आएगा तूफान

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' को अब 'अनुपमा' फैंस भी देख सकते हैं। दरअसल, अब सलमान खान के शो में अनुपमा की एक एक्ट्रेस भी नजर आ सकती हैं। वो कौन हैं देखते हैं।

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' शुरू होने वाला है और अब फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि इस सीजन सलमान खान के शो में किन सेलिब्रिटीज का दम देखने को मिलेगा। लगातार सेलेब्स की लिस्ट सामने आ रही हैं जिन्होंने या तो शो के लिए हामी भर दी है या फिर जिन्हें मेकर्स ने अप्रोच किया है। अब इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब इस रियलिटी शो में जिस एक्ट्रेस की एंट्री होने वाली है उसके कारण शो में ड्रामा देखने को मिल सकता है।

बिग बॉस 18 में लगेगा 'अनुपमा' का तड़का?

अब टीवी के सबसे पॉपुलर शो 'अनुपमा' (Anupamaa) की एक एक्ट्रेस सलमान खान के रियलिटी शो का हिस्सा बन सकती हैं। यानी अनुपमा और बिग बॉस का मजा एक साथ आएगा। टीवी का सबसे पॉपुलर शो और सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो एक होने वाला है। 'अनुपमा' के फैंस भी और बिग बॉस के फैंस भी खुश हो जाएंगे। अब जब इतनी एक्साइटमेंट हो ही रही है तो ये भी जान लेते हैं कि आखिर अनुपमा की कौन-सी एक्ट्रेस इस रियलिटी शो में दिखाई दे सकती हैं।

मुस्कान बामने होंगी सलमान के शो में शामिल?

आपको पाखी तो याद ही होगी। अनुपमा की बेटी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुस्कान बामने (Muskan Bamne) अब सलमान खान के घर पर मेहमान बनेंगी। कहा जा रहा है कि मेकर्स ने एक्ट्रेस मुस्कान बामने को सीजन 18 के लिए अप्रोच किया है और एक्ट्रेस को शो के लिए कन्फर्म भी बताया जा रहा है। हालांकि, अभी तक मुस्कान बामने ने इन रूमर्स पर रिएक्ट नहीं किया है। लेकिन अगर वो शो का हिस्सा बनती हैं तो उनकी क्यूटनेस और अनुपमा की पॉपुलैरिटी का फायदा सलमान के शो को सीधे-सीधे होगा। यह भी पढ़ें: Bigg Boss में आने से पहले एक्ट्रेस ने एक साथ दी गुड और बैड न्यूज, वायरल हुआ पोस्ट

मुस्कान की एंट्री से शो को होगा फायदा

अब मुस्कान बामने इस शो में नजर आएंगी या नहीं ये तो बाद में पता चलेगा। फिलहाल वो अनुपमा से दूर हो चुकी हैं। मुस्कान ने तीन साल काम करने के बाद शो को अलविदा कह दिया था। अब उनके बिग बॉस 18 में आने के कयास लगाए जा रहे हैं। बता दें, 6 अक्टूबर से बिग बॉस 18 शुरू होने वाला है और फैंस की एक्साइटमेंट हर गुजरते दिन के साथ बढ़ती जा रही है।


Topics:

---विज्ञापन---