TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Anupamaa 30 October Episode Update: तोषू करेगा सभी को इग्नोर, रोमिल का सच बाहर आने पर उड़ेंगे अनुपमा के होश

Anupamaa 30 October Episode Update: शो 'अनुपमा' में आज एक तरफ तोषू के बर्ताव से बापूजी को गुस्सा आने वाला है। दूसरी तरफ अनुपमा के सामने रोमिल का एक बड़ा राज खुल जाएगा। जिसे देखकर वो भी दंग रह जाएगी।

Image Credit: Instagram
Anupamaa 30 October Episode Update: टीवी शो 'अनुपमा' (Anupamaa) में आज कपाड़िया मेंशन में कुछ लोगों की इनसिक्योरिटी देखने को मिलेगी जिसकी वजह से अनुज को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। आज अनुपमा जब डिंपल को अच्छे से तैयार कर बाहर लेकर आएगी तब वो सबसे सवाल करेगी कि वो कैसी लग रही है? तभी गुरु मां जानबूझकर पाखी को देखकर कहेगी कि डिंपल बहुत खूबसूरत लग रही है। इसके बाद अनुज और अधिक दोनों डिंपल का ख्याल रखते दिखाई देंगे। इस पर भी गुरु मां- पाखी को ताना मारते हुए कहेगी कि जब औरत मां बनने वाली होती है तो सभी लोग उस औरत का ख्याल रखते हैं। वो सभी के लिए एकदम स्पेशल हो जाती है। यह भी पढ़ें: Ananya Panday Birthday: नेपोटिज्म पर टिप्पणी से लेकर Kangana द्वारा मजाक उड़ाए जाने तक, कई बार कंट्रोवर्सी में रहा एक्ट्रेस का नाम

तोषू से नाराज होंगे बापूजी

दूसरी तरफ तोषू विदेश जाने की तैयारों में इतना बिजी होगा कि वो सब चीज़े इग्नोर कर देगा। पहले वो अपनी बेटी को रोता छोड़ फोन पर बात करता रहेगा। तोषू की बेटी पालने के रोती रहेगी लेकिन तोषू उसे चुप करवाने की जरा भी कोशिश नहीं करेगा। इसके बाद जब वनराज उससे बात करना चाह रहा होगा तब भी वो उसे नजरअंदाज करेगा। ऐसे में तोषू की इस हरकत को देख बापूजी का गुस्सा भड़क उठेगा और वो खुद की वनराज को बैंक लेकर जाएंगे और उसकी मदद भी करेंगे। हालांकि, ये देखकर बाद में तोषू को बुरा भी लगेगा।

काव्या की बिगड़ेगी तबियत

एपिसोड में आपको आगे देखने को मिलेगा कि काव्या के पेट में दर्द हो रहा है। लीला उसे संभालने की पूरी कोशिश करेंगी। इसके बाद वो ये भी कहती सुनाई देंगी कि लोग समय के साथ बुजुर्गों को घर का सामान समझने लगते हैं लेकिन ये बुजुर्गों का तजुर्बा ही है जो बूरे वक्त में बच्चों के काम आता है। वहीं, कपाड़िया हाउस में गुरु मां और अनुपमा रात को अनुज का इंतजार कर रहे होंगे। इसी दौरान बातचीत करते हुए गुरु मां हिंट देते हुए अनुपमा को बताएगी कि उसके प्रति व्यव्हार इस बात पर टिका है कि अनुपमा उनके बेटे के साथ कैसे पेश आती है।

अनुपमा के सामने खुलेगा रोमिल का राज

इसके बाद जब अनुज और अनुपमा डिनर कर रहे होंगे तभी वहां रोमिल की एंट्री होगी। फिर अनुज-रोमिल से सवाल करेगा कि उसकी ग्रुप स्टडी कैसी रही। फिर बातें करते हुए ये तीनों साथ में खीर खाने बैठ जाएंगे। आखिर में जाते हुए रोमिल अपनी किताब डायनिंग टेबल पर ही भूल जाएगा और अनुपमा ये देख लेगी। जिसके बाद वो रोमिल की किताब लूटने के लिए उसके कमरे में जाएगी। लेकिन दरवाजा नहीं खुलेगा और वो जोर से धक्का मारते हुए उस दरवाज़े को खोल देगी। इसके बाद उसे कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जो रोमिल सभी से छिपा रहा है। ये देखकर अनुपमा के भी होश उड़ने वाले हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.