---विज्ञापन---

Anupamaa 27 October Episode Update: अनुपमा की चाल में फंसा सोनू, पुलिस को मिला सबूत

Anupamaa 27 October Episode Update: अनुपमा में आज काफी कुछ होने वाला है। एक तरफ डिंपी और पाखी में बहस छिड़ जाएगी। दूसरी तरफ मालती देवी चाल चलती दिखेगी। वहीं, अनुपमा-सोनू को अपने जाल में फंसाने की कोशिश करेगी।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Oct 27, 2023 11:21
Share :
Anupamaa 27 October Episode Update
Image Credit: Instagram

Anupamaa 27 October Episode Update: टीवी शो अनुपमा (Anupamaa) में आज ऑडियंस को काफी तमाशा देखने को मिलेगा। शो की शुरुआत में ही पाखी और डिंपी की लड़ाई देखने को मिलेगी। एक गलतफहमी के चलते दोनों में बहस छिड़ जाएगी। डिंपी आज पाखी को समझाएगी कि वो मां बनने के लिए मेडिकल साइंस का सहारा ले और उसपर पूरा विश्वास करे। मगर पाखी इसे गलत तरीके से लेगी और उसे ऐसा लगेगा जैसे डिंपी उसे मां न बन पाने के लिए ताना मार रही है। दोनों में झगड़ा होगा और डिंपी रो पड़ेगी। इतना ही नहीं बातों-बातों में पाखी-डिंपी को अपना बच्चा गिराने तक को कह देगी।

यह भी पढ़ें: Singer Atif Aslam को बीच कॉन्सर्ट में आया भयंकर गुस्सा, फैन की हरकत पर जमकर लगाई फटकार

मालती देवी ने बोला झूठ

दूसरी तरफ शो में मालती देवी चाल चलती दिखाई देगी। वो अनुज और अनुपमा में गलतफहमी पैदा करने की कोशिश करेगी। अनुपमा और देविका से मालती देवी ये कहेगी कि अनुज जा चुका है। वहीं, अनुज से वो ये कहेगी कि अनुपमा और देविका अभी ऊपर वाले कमरे में है। लेकिन रोमिल बाद में अनुज को बता देगा कि अनुपमा-देविका घर पर नहीं हैं वो चली गई हैं। जिसके बाद अनुज को पता चल जाएगा कि मालती देवी उससे जानबूझकर झूठ बोल रही है। आज अनुपमा उस जगह तक भी पहुंच जाएगी जहां उनके बेटे का कातिल सोनू अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा है।

---विज्ञापन---

सोनू के खिलाफ अनुपमा का षड्यंत्र

शो में आज अनुपमा- सोनू को थोड़ा डराती भी दिखाई देगी। वो उससे कहेगी कि चलो ट्रूथ एंड डेयर खेलते हैं। डेयर का मतलब कोई ऐसा काम जिसे करने के लिए तुम्हें जिगर चाहिए थोड़ी हिम्मत चाहिए। दरअसल, अनुपमा जान बुचकर सोनू को उकसाएगी ताकि वो सच उगल दे। वो कहेगी कि सच बोलना है, बोल पाएगा? अगर हिम्मत है तो बोल न कि मेरे समर का खून तूने किया था। अनुपमा इस दौरान सोनू से बंदूक के बारे में भी बात करेगी, बस तभी सोनू- अनुपमा पर बंदूक तान देगा और फिर कहेगा कि तुझे भी तेरे बेटे का पास पहुंचा देता हूं। वैसे भी ये वही गन है जिससे तेरे बेटे को मारा था। मां और बेटा एक ही पिस्टल से मरोगे।

चाल में कामयाब हुई अनुपमा

अनुपमा की चाल कामयाब हो जाएगी और वो बातों-बातों में सोनू से सच उगलवा देगी। इसी बीच अनुज की एंट्री होगी और उसे सोनू उससे कहेगा कि तुम लोगों की खानदानी बीमारी है क्या? उस दिन तुझे मार रहा था तो इसका बेटा बीच में आ गया। आज इसे मार रहा हूं तो तू बीच में रहा है। इसके बाद सोनू रुकता नहीं है और वो अनुपमा और अनुज दोनों की ही तरफ बंदूक तान देता है। सोनू आखिर में अनुज पर निशाना लगाकर उसकी ओर गोली चला देता है। उसी दौरान वहां पुलिस पहुंच जाती है और तुरंत सोनू को अरेस्ट कर लेती है। सबूत के वहां कैफे में लगे CCTV कैमरे में ये पूरा कुबुलनामा रिकॉर्ड हो जाता है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Oct 27, 2023 11:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें