---विज्ञापन---

Anupamaa Upcoming 15 October Update: सुरेश राठौर के प्लान में फंसेगा वनराज, गुस्से में खो बैठेगा अपना आपा

Anupamaa Upcoming 15 October Update: अब लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा कि एक इवेंट में वनराज शाह की जबरदस्त लड़ाई होगी और सिक्योरिटी को गुस्से में भड़कते हुए कहेगा, 'मैं सुरेश राठौर की पूरी जिंदगी, पूरी दुनिया जलाकर राख कर दूंगा।'

Edited By : Ishika Jain | Updated: Oct 15, 2023 10:55
Share :
Anupamaa Upcoming 15 October Update
Image Credit: Google

Anupamaa Upcoming 15 October Update: टीवी शो अनुपमा (Anupamaa)  ने इन दिनों ऑडियंस का ध्यान खींचा हुआ है। समर की मौत के बाद से शो में बड़े-बड़े ट्विस्ट आ रहे हैं। अनुपमा, वनराज और अनुज समर को इंसाफ दिलवाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। ये तीनों चाहते हैं कि समर का कातिल सोनू जल्द से जल्द जेल की सलाखों के पीछे हो लेकिन उसके पिता सुरेश राठौर अपनी पावर के दम पर अपने बेटे को हर मुश्किल से बचा लेते हैं। साथ ही सुरेश शाह परिवार को लगातार धमके दे रहा है। अब उसकी एक बड़ी चाल में वनराज, अनुपमा और अनुज बुरी तरह से फंसने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: Imlie 15th October Written Update: अगस्त्य ने आशु के इलाज के लिए दिए पांच लाख रुपये, क्या अब इमली शादी करे लिए करेगी हां?

---विज्ञापन---

वनराज को आएगा गुस्सा

अब लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा कि एक इवेंट में वनराज शाह की जबरदस्त लड़ाई होगी और सिक्योरिटी को गुस्से में भड़कते हुए कहेगा, ‘मैं सुरेश राठौर की पूरी जिंदगी, पूरी दुनिया जलाकर राख कर दूंगा।’ इसी बीच वहां सुरेश राठौर की एंट्री होगी, वो अपनी महंगी से निकलेगा और कहेगा, ‘जय श्री कृष्णा… देखिए आपने मेरे बेटे को जेल भेज दिया। क्या आपका बेटा वापस आया? नहीं न… ये केस वापस ले लीजिए।’ बस फिर ये बात सुनकर वनराज गुस्से में तिलमिला उठेगा।

सुरेश की चाल में फंसेगा वनराज

वो तुरंत सुरेश राठौर का गला पकड़ लेगा, अनुज और अनुपमा वनराज को शांत करने की कोशिश करेंगे और सुरेश को छुड़ाते नज़र आएंगे। सिरेश खुद भी अपना बचाव करेगा और मदद के लिए आवाज लगाएगा। वो कहेगा, ‘मुझे बचाओ ये मार डालेगा मुझे।’ बता दें, वनराज का ये गुस्सा उनपर भारी पड़ने वाला है। दरअसल, ये पूरी हरकत कैमरा में रिकॉर्ड की जा रही है। एक शख्स अपने फोन में इस पूरे वाक्य का वीडियो बना रहा है। ये वीडियो बनाने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि सुरेश राठौर का आदमी है। यानी अब ये सब लोग सुरेश की चाल में फंस गए हैं।

---विज्ञापन---

बढ़ जाएगी वराज की मुश्किलें

अब सुरेश राठौर एक झूठा आरोप लगते हुए वनराज के लिए मुश्किलें कड़ी करेगा। वो वनराज पर जान से मरने की कोशिश करने का इलज़ाम लगाकर उसे फंसने की कोशिश करेगा। ऐसे में समर के केस से उन लोगों का ध्यान भटक सकता है। अगर वनराज पर कोई केस बनता है तो सब लोग उसे बचाने की कोशिशों में जुट जाएंगे और समर की मौत का केस कमज़ोर पर जाएगा। एक तरफ सुरेश इनसे ये करके बदला ले लेगा और दूसरी तरफ वो अपने बेटे को भी बचा लेगा।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Oct 15, 2023 10:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें