---विज्ञापन---

Anupama के लाडले का रो-रोकर बुरा हाल, खतरों से खेलने के लिए छोड़ा था शो

Aashish Mehrotra Eviction from Khatron Ke Khiladi 14: 'खतरों के खिलाड़ी 14' से आशीष मेहरोत्रा का एलिमिनेशन हो गया जिसके बाद उनके आंसू नहीं रुके। आखिर क्यों आशीष इतने इमोशनल नजर आए चलिए आपको बताते हैं।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Aug 26, 2024 14:48
Share :
Aashish Mehrotra Eviction from Khatron Ke Khiladi 14
Aashish Mehrotra Eviction from Khatron Ke Khiladi 14

Aashish Mehrotra Eviction from Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ फैंस को काफी एंटरटेन कर रहा है। शो में एक से बढ़कर एक स्टंट्स के खतरों से कंटेस्टेंट्स खेल रहे हैं। शो के हालिया एपिसोड ने फैंस की आंखें नम कर दी। दरअसल जब आशीष मेहरोत्रा का एलिमिनेशन हुआ तो उस वक्त शो के होस्ट रोहित भी काफी हैरान हो गए। किसी ने सोचा नहीं था कि आशीष जो काफी दमदार खिलाड़ी थे, वो शो से इतनी जल्दी बाहर हो जाएंगे। शो के होस्ट ने जैसे ही आशीष के नाम का ऐलान किया सभी शॉक्ड हो गए। इसके बाद आशीष को फूट-फूट कर रोते हुए देखा गया।

एलिमिनेशन के बाद भावुक हो गए आशीष

‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के 25 अगस्त के एपिसोड में आशीष काफी इमोशनल हो गए, जबकि शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने उनकी हिम्मत और साहस की सराहना की और उन्हें “केदार आशीष” कहकर बुलाया। दरअसल आशीष जब शो पर आए थे तो उन्होंने रोहित शेट्टी को कहा था कि वो उनके नाम के साथ केदार भी जोड़ें क्योंकि वो उनके स्वर्गीय पिता का नाम है जिन्हें आशीष ने हाल ही में खो दिया था। अपने एलिमिनेशन से आशीष खासा निराश नजर आए और अपने आंसुओं को बहने से वो रोक नहीं पाए।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

आशीष मेहरोत्रा ने छोड़ा था शो ‘अनुपमा’

आशीष मेहरोत्रा, जो कि टीवी शो ‘अनुपमा’ में तोषू के किरदार से घर-घर में लोकप्रिय हुए, उनका सफर अब ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में खत्म हो गया। ब्लफ मास्टर वीक के दौरान आशीष को एक मुश्किल एलिमिनेशन स्टंट परफॉर्म करना पड़ा, जिसमें उनका मुकाबला शालीन भनोट और सुमोना चक्रवर्ती से था। बदकिस्मती से आशीष ने स्टंट पूरा करने में ज्यादा समय लिया और उन्हें शो छोड़कर जाना पड़ा।

आपको बता दें आशीष ने खतरों का खिलाड़ी बनने के लिए स्टार प्लस का शो अनुपमा छोड़ा था। सीरियल काफी अच्छा परफॉर्म कर रहा था और उनके रोल को भी काफी पसंद किया जा रहा था लेकिन फिर आशीष ने करियर में आगे बढ़ने का कारण देते हुए शो को छोड़ दिया था। इस वजह से भी आशीष अपने एलिमिनेशन को लेकर काफी भावुक नजर आए।

बिना स्टंट के ही मिला था फीयर फंदा

गौरतलब है ब्लफ वीक में आशीष को एक ब्रीफकेस खोलने के लिए कहा गया जिसमें लिखा था कि बिना स्टंट किए फीयर फंदा मिल जाएगा। आशीष ने नियति फतनानी को इस ब्रीफकेस को लेने के लिए राजी करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। जिसके चलते आशीष को फीयर फंदा बिना स्टंट किए ही मिल गया।

यह भी पढ़ें: सुसाइड करने जा रही थी महिला… ‘राधाकृष्ण’ ने बचाई जान; टीवी के कृष्ण का खुलासा

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Aug 26, 2024 02:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें