TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘अभी भी यकीन नहीं…’, क्या था Anunay Sood का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट? कही थी ये बात

Anunay Sood Last Instagram Post: मशहूर ट्रैवल इंफ्लुएंसर अनुनय सूद अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. इस बीच अनुनय का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट चर्चा में आ गया है. अनुनय सूद का आखिरी पोस्ट क्या था?

Anunay Sood. image credit- instagram

Anunay Sood Last Instagram Post: मशहूर ट्रैवल इंफ्लुएंसर अनुनय सूद का 32 साल की उम्र में निधन हो गया है. अनुनय सूद के निधन से हर कोई बेहद दुखी और परेशान है. सभी अनुनय की आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं. अनुनय के निधन की जानकारी उनके परिवार ने एक पोस्ट के जरिए दी है. इस बीच अनुनय का लास्ट पोस्ट सुर्खियों में आ गया है. आइए जानते हैं कि अनुनय कि आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट क्या थी?

अनुनय का लास्ट इंस्टाग्राम पोस्ट?

पॉपुलर इंफ्लुएंसर अनुनय सूद के आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट की अगर बात करें तो अनुनय सूद ने अपने इंस्टाग्राम पर आखिरी बार दो दिन पहले एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट को उन्होंने लास वेगास से शेयर किया था. पोस्ट के अनुसार, अनुनय अपने आखिरी समय में लास वेगास में थे. इस पोस्ट में अनुनय ने कई सारी फोटोज और वीडियो शेयर की हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए अनुनय ने अपने दिल की बात भी लिखी है.

---विज्ञापन---

पोस्ट में क्या?

अपने आखिरी पोस्ट को शेयर करते हुए अनुनय ने इसके कैप्शन में लिखा कि अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि मैंने वीकेंड एक्टीविटी और सपनों को मशीनों को बीच स्पेंड किया. आप किसकी सवारी करना चाहेंगे? अनुनय का ये पोस्ट अब चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर उनके फैंस बातें कर रहे हैं कि अनुनय ने अपना आखिरी समय अपने पसंद की जगह चीजें करते हुए बिताया.

---विज्ञापन---

लास वेगास में थे अनुनय

इसके पहले की अगर बात करें तो इसके पहले भी अनुनय ने लास वेगास से पोस्ट शेयर किया हुआ. गौरतलब है कि अनुनय ट्रैवल इंफ्लुएंसर थे, तो उन्हें घूमने का बेहद शौक था और जगह-जगह पर जाते रहते थे, लेकिन अनुनय की अचानक आई निधन की खबर ने हर किसी को हैरान और परेशान कर दिया है और फैंस और फैमिली से लेकर अनुनय के चाहने वाले तक हर कोई बेहद हैरान और दुखी है. अनुनय के निधन की खबर आने के बाद से ही हर कोई शोक जाहिर कर रहा है और उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहा है.

यह भी पढ़ें- फेमस इंफ्लुएंसर Anunay Sood का 32 की उम्र में निधन, परिवार ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी


Topics:

---विज्ञापन---