TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Ajay Devgn की ऑन स्क्रीन पत्नी, ‘रोड’ में हुई बोल्ड, नहीं मिली सही ‘कंपनी’, अब जी रहीं गुमनामी की जिंदगी

Antara Mali: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की एक ऐसी एक्ट्रेस जिसने कम उम्र में और कम समय में ही ऐसा फेम पाया कि वो हिंदी सिनेमा में छा गईं। लेकिन फिर अचानक से वो गायब हो गईं। आइए जानते हैं उस एक्ट्रेस के बारे में...

Antara Mali: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी बहुत सी एक्ट्रेस हैं जो आई और गईं। लेकिन कुछ ऐसी हैं जो बेशक अब इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन लोग उन्हें गूगल पर सर्च करते हैं। आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में आते ही तहलका मचा दिया था। पहली ही फिल्म से वो लोगों के दिलों दिमाग पर घर कर गईं लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि अचानक गायब हो गईं। हम बात कर रहे हैं अंतरा माली (Antara Mali) की जिन्हें माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की हमशक्ल भी कहा जाता है। आइए आज जान लेते हैं कि कहां हैं अंतरा और किस हाल में हैं।

कौन हैं अंतरा माली?

हालांकि अंतरा माली किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज तो हैं नहीं। लेकिन जो लोग उन्हें नहीं जानते वो जान लें कि ये एक ऐसी अदाकारा हैं जिनके नाम से ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हिट हो जाती थी। वो फेमस फोटोग्राफर जगदीश माली की बेटी हैं। एक्ट्रेस ने न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है। उन्होंने साल 1998 में फिल्म 'ढूंढते रह जाओगे' से अपना करियर शुरू किया। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: अरफीन खान का चाहत पांडे संग क्या रिश्ता? ईशा और एलिस की खोली पोल

इस फिल्म से मिली पहचान

अंतरा माली को असली पहचान फिल्म रोड से मिली जो साल 2002 से मिली। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने दिल खोलकर बोल्ड सीन दिए। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कंपनी, मस्त, डरना मना है, मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं जैसी फिल्मों में काम किया। सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। कंपनी में एक्ट्रेस ने अजय देवगन की ऑनस्क्रीन पत्नी बनी थीं।

पिता का बीमारी में छोड़ा साथ

अंतरा माली पर इल्जाम लगा कि उन्होंने अपने पिता जगदीश माली को उस समय छोड़ दिया जब उन्हें उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। जी हां, एक दिन एक एक्ट्रेस को जगदीश अर्धनग्न अवस्था में सड़क पर मिले थे। हालांकि अंतरा ने बाद में सफाई देते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है वो एक्ट्रेस पॉपुलैरिटी के लिए ये सब कर रही थीं।

अब कहां है अंतरा माली

हिट फिल्में देने वाली अंतरा ने अचानक से फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। लोगों के जेहन में ये सवाल है कि अब कहां हैं अंतरा माली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अंतरा ने जीक्यू मैगजीन के संपादक चे कुरियन से शादी कर ली। उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली और वो अब एक बेटी की मां हैं। हालांकि ये कंफर्म तो नहीं है लेकिन कहा जाता है कि वो मुंबई में ही रहती हैं। यह भी पढ़ें: Amrapali को ‘अर्धांगिनी’ कहने पर फंसे Nirahua! बताई शादी की सच्चाई?


Topics: