TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Actor Mayilsamy Passed Away: साउथ फिल्म इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका, नहीं रहे लोकप्रिय तमिल कॉमिक अभिनेता आर मयिलसामी

Actor Mayilsamy Passed Away: आज सुबह साउथ फिल्म इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लगा है। रविवार सुबह यानी 19 फरवरी को लोकप्रिय तमिल कॉमिक अभिनेता आर मयिलसामी (Mayilsamy) का निधन हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक आर मयिलसामी बीमार थे और खराब स्वास्थ्य के कारण उनका निधन हो गया। आर मयिलसामी के निधन की पुष्टि […]

Actor Mayilsamy Passed Away
Actor Mayilsamy Passed Away: आज सुबह साउथ फिल्म इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लगा है। रविवार सुबह यानी 19 फरवरी को लोकप्रिय तमिल कॉमिक अभिनेता आर मयिलसामी (Mayilsamy) का निधन हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक आर मयिलसामी बीमार थे और खराब स्वास्थ्य के कारण उनका निधन हो गया। आर मयिलसामी के निधन की पुष्टि ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने की है और कहा है कि अभिनेता को कल बेचैनी महसूस हुई और उनका परिवार उन्हें पोरूर रामचंद्र अस्पताल लेकर गया। अस्पताल पहुंचने के दौरान माइलसामी का निधन हो गया और डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि की है। और पढ़िए - Godrej Properties acquire Raj Kapoor Bungalow: इस कपंनी ने खरीदा ‘राज कपूर का बंगला’, जानें कितने करोड़ में बिका ‘आरके कॉटेज’

रमेश ने किया ट्वीट

इसके साथ ही रमेश ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि "दिवंगत अभिनेता #मयिलसामी का आखिरी वीडियो..उन्हें बेचैनी महसूस हुई.. जैसे ही उनका परिवार उन्हें पोरूर रामचंद्र अस्पताल ले गया, रास्ते में ही उनकी मौत हो गई..बाद में, डॉक्टरों ने पुष्टि की..वह कई फिल्मों में व्यस्त थे." .. जब दिग्गज गुजरे तो टीवी चैनलों ने उन्हें सबसे पहले कॉल किया.. आरआईपी!"

नेटिजन्स ने किया शोक व्यक्त

बता दें कि आर मयिलसामी ने अपने 39 साल के करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों का हिस्सा बने और उनकी कॉमिक टाइमिंग ने उन्हें सीन-स्टीयर का खिताब भी दिलाया है। इसके साथ ही जैसे ही माइलसामी के निधन की पुष्टि हुई और लोगों को इसके बारे में पता चला तो नेटिजन्स ने शोक व्यक्त किया और ट्वीट कर दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी है।

यूजर ने ट्वीट कर लिखा

एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "हमने एक अच्छा इंसान खो दिया है, आपकी आत्मा को शांति मिले #मयिलसामी सर।" एक अन्य यूजर लिखते है कि "शॉकिंग एंड हार्टब्रेकिंग रेस्ट इन पीस # मायिलसामी सर।" और पढ़िए - Nalini Jaywant Birthday: आखिरी समय में तन्हा थीं इंडस्ट्री पर राज करने वाली नलिनी, 3 दिन तक पड़ी रही थी लाश

आज हुआ अभिनेता आर मयिलसामी का निधन 

बतातें चलें कि बीते दिन ही माईलसामी ने अपनी आगामी फिल्म ग्लासमेट की डबिंग पूरी की और पीआर फर्म, डी नेक्स्ट ने एक वीडियो को शेयर करते हुए उन्हें जोश और उत्साह के साथ अपनी लाइनें रिकॉर्ड करते हुए देखा गया था। लेकिन इसके बाद आज अभिनेता आर मयिलसामी (Mayilsamy) का निधन हो गया है। और पढ़िए - मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.