---विज्ञापन---

‘बाप बड़ा ना भैया..सब से बड़ा रुपैया’, पति संग रोमांटिक होने पर Ankita Lokhande हुईं ट्रोल

Ankita Lokhande Vicky Jain Romantic Photos: अंकिता लोखंडे पति संग अपनी तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गई हैं। एक्ट्रेस की शादी का अब सोशल मीडिया यूजर्स मजाक बना रहे हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 19, 2024 12:54
Share :
Ankita Lokhande Vicky Jain Romantic Photos
अंकिता लोखंडे हुईं ट्रोल

Ankita Lokhande Vicky Jain Romantic Photos: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) से सुर्खियां बटोरने वाले पॉपुलर कपल अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने ये रियलिटी शो करके अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती कर दी हो। इस शो में उनके और विक्की के रिश्ते में दरार साफ नज़र आई, साथ ही एक्ट्रेस की सास भी उनसे खफा हो गई। इतना ही नहीं पूरी दुनिया के जो तमाशा बना वो अलग। लेकिन अब लगता है ये कपल डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना बेडरूम वीडियो भी शेयर किया था जिसके पर वो जमकर ट्रोल हुई थीं।

यह भी पढ़ें: टीवी की सीता पर टूटा दुखों का पहाड़, Dipika Chikhlia ने सुनाई अपने डॉगी के निधन की खबर

---विज्ञापन---

अंकिता और विक्की हुए रोमांटिक

वहीं, अब अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी और विक्की की कुछ बेहद रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर दी हैं। अब सामने आई इन तस्वीरों में कपल का इतना रोमांटिक अंदाज दिखाई दे रहा है कि सोशल मीडिया यूजर्स को ही वो हजम नहीं हो पा रहा। इस बार एक्ट्रेस अपने और विक्की की फोटोज शेयर कर बुरी फंस गई हैं। सामने आई इन तस्वीरों में अंकिता और विक्की ट्रेडिशनल लुक में नज़र आ रहे हैं। अंकिता ने सुर्ख लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है। लाल साड़ी, माथे पर बिंदी, सिन्दूर और चूड़ियों से भरे हुए हाथों में अंकिता लोखंडे किसी दुल्हन से कम नहीं लग रहीं। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उनकी शादी अभी-अभी हुई हो।

सोशल मीडिया पर हो गए ट्रोल

दूसरी तरफ कपल का रोमांस और उनकी केमिस्ट्री देखकर तो ऐसा लग रहा है जैसे ये जोड़ी एकदम परफेक्ट हो। ये दोनों जैसे एक-दूसरे के साथ मुस्कुरा रहे हैं और करीब आ रहे हैं वो देखकर कोई भी धोखा खा सकता है। लेकिन जिसने बिग बॉस देखा है उनका सब पता है। ऐसे में अब लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट कर अंकिता और विक्की को बुरी तरह से ट्रोल कर डाला है। एक यूजर्स ने इस पोस्ट में कमेंट कर लिखा, ‘फेक..’फेक.. ‘फेक..।’ एक ने लिखा, ‘कोई फायदा नहीं कुछ भी कर लो अब।’ एक ने लिखा, ‘सभी इमोशंस नकली हैं।’ एक बोला, ‘सब दिखावा लगता है अब.. पता नहीं क्यों असली नहीं लगते ये।’ किसी ने लिखा, ‘विक्की बेहतर का हकदार है बेचारे को कितना गलत दिखाया गया है।’

लोगों ने उड़ा दिया मजाक

एक यूज़र बोला, ‘अंकिता को सिर्फ विक्की के पैसों से प्यार है।’ किसी ने लिखा, ‘ये प्यार बिग बॉस में क्यों नहीं दिख रहा था जो इंस्टा फोटोशूट में दिख रहा है।’ एक ट्रोलर बोला, ‘तू कितना भी कवर कर अंकु तेरा पति बिक्कू चालू बंदा तो है।’ अन्य यूजर ने लिखा, ‘व्हाइट वॉश के लिए इतना कुछ बाबा… हो चुका अब, आप हमारा मन नहीं बदल सकते।’ किसी ने लिखा, ‘बाप बड़ा ना भैया.. सबसे बड़ा रुपैया।’ एक ट्रोलर बोला, ‘काश इतना ही प्यार तुम दोनों ने बिग बॉस के घर के अंदर दिखाया होता तो आज हमारी इज्जत कम ना हुई होती।’ एक ने अंकिता को फटकार लगाते हुए कहा, ‘पति को इतना डोमिनेट करने के बाद इतनी रोमांटिक तस्वीर लेने का क्या मतलब है।’ आखिर में कोई बोला, ‘जबरदस्ती वाला प्यार।’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 09, 2024 06:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें