‘दूसरी सविता ताई मिल गई अंकिता को’, Vicky Jain की मां का बहू संग नेशनल टीवी पर बर्ताव देख भड़के यूजर्स
Image Credit: Instagram
Ankita Lokhande Mother In Law Trolled: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में आज हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है। शो में अब अंकिता (Ankita Lokhande) और विक्की (Vicky Jain) को उनकी मां से बात करने का मौका मिलेगा। दोनों को कन्फेशन रूम में बुलाकर बिग बॉस उनकी बात उनके परिवार से करवाने वाले हैं। ऐसे में आज का एपिसोड जहां एक तरफ इमोशनल तो दूसरी तरफ कंट्रोवर्सिअल होने वाला है। दरअसल, अंकिता की सास आज उन्हें नेशनल टेलीविज़न पर खरी खोटी सुनाएंगी। ऐसे में उनका रिएक्शन देखने के लिए फैंस भी बेताब हैं।
यह भी पढ़ें: टीवी की पॉपुलर बहुओं को देखने के लिए तरसे फैंस, कमबैक के इंतजार में ताक रहे राह
अंकिता पर भड़की उनकी सास
सामने आए प्रोमो में देखने को मिला है कि विक्की अपनी मां को देखकर रोने लगे। अंकिता इस दौरान अपने पति को चुप करवाती हैं और अपनी सास को यकीन दिलाने की कोशिश करती हैं कि वो यहां उनका ख्याल रखेंगी। हालांकि, अंकिता की सास एक के बाद एक कड़वी बातें कर अंकिता को उनकी गलतियां गिनवाती हैं और विक्की का सपोर्ट करती हैं। एक बार तो वो ये तक कह देती है कि 'अभी तुमने छूट दे दी न अंकिता को' ये सुनते ही अंकिता ही भड़क जाती हैं। वो अपनी सास से सवाल करती हैं 'छूट दे दी मतलब?' इस प्रोमो में अंकिता की सास की नेगेटिव इमेज देखने को मिल रही है।
वायरल वीडियो पर फैंस का रिएक्शन
ऐसे में फैंस भी खुद को इस पर रिएक्ट करने से रोक नहीं पाए। अब सोशल मीडिया पर विक्की की मां को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। अब इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'सही में दूसरी सविता ताई मिल गई अंकिता को तो। असली में भी बेचारी अंकिता गॉड ब्लेस यू डियर।' एक ने कहा, 'सास हमेशा सास होती है, यहां विक्की की 80% और अंकिता की 20% गलती थी.. लेकिन सास तो हमेशा बहू को ही परेशान करेगी.. अब समझ आया कि विक्की ऐसा क्यों है।' एक ने लिखा, 'मां और सास के बीच अंतर।' तो एक ने कमेंट किया, 'चलाको सास।' एक शख्स ने इसपर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'विक्की की मां बहुत डोमिनेटिंग है, उसे यहां दोनों के साथ एक जैसा व्यवहार करने की ज़रूरत है, अंकिता की मां बहुत अच्छी है।'
यूजर्स ने लगाई विक्की की मां की क्लास
कोई बोला, 'तौबा क्या टॉक्सिक लोगों में फंसी है बिचारी।' किसी ने लिखा, 'आंटी को विक्की की गलती नहीं दिख रही अंकिता की गलती दिख रही है।' एक ट्रोलर बोला, 'अपने बेटे के हरकत नहीं दिख रही.. जो शादीशुदा होकर सना के साथ टची हो रहा है। आंटी बहुत आई ज्ञान देने। अंकिता की मां बहुत अच्छे व्यवहार वाली हैं और जानती हैं कि कैसे निपटना है।' किसी ने कहा, 'इनका तलाक पक्का है...कुछ टाइम में...।' एक ट्रोलर बोला, 'विक्की अपनी मां पर ही गया है में शक्ल से लेकर अकल तक।' किसी ने कमेंट किया, 'विक्की की मां अपने बेटे की तरह ही सासु मां रेड फ्लैग है। अपने बेटे को तो नहीं बोल रही हाथ मत पकड़ो पराई लड़की का।' किसी ने कहा, 'विक्की की मम्मी तो प्रॉपर सास वाली फील दे रही है।'
अंकिता के सपोर्ट में उतरे फैंस
एक यूजर ने कहा, 'वाह क्या बोली है सासु मां। अपने बेटे की गलती नहीं दिख रही है वाह आंटी जी वाह, आप तो एकदम टिपिकल टीवी फिल्म वाली सासु मां निकली। बहू बुरी लग रही है आपको और अंकिता की मां क्यों कुछ नहीं बोल रही है। उन्हें भी अपनी बेटी की तरफ से कुछ बोलना चाहिए ना, बहुत दुखद वास्तविकता।' एक शख्स ने कहा, 'दुनिया की हर सास ऐसी ही होती है। अपना बेटा बहुत अच्छा है। अपना बेटा दूसरे की लड़की को हाथ पकड़े तो कुछ नहीं।'
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.