Tripti Dimri Bold Scene Animal: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल की पावरपैक परफॉर्मेंस लोगों का दिल जीत रही है। टिकट खिड़की पर भी यह फिल्म धमाल मचा रही है। पांच दिनों में फिल्म 250 करोड़ का कारोबार कर लेगी। लेकिन इन सबके अलावा एक और चीज है, जिसकी वजह से लोगों का ध्यान फिल्म की ओर जा रहा है और वह है तृप्ति डिमरी के बोल्ड सीन। इस फिल्म में तृप्ति और रणबीर के बोल्ड सीन (Tripti Dimri Bold Scene Animal) भर-भरके हैं, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
इंटीमेट सीन वायरल
संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म एनिमल ए रेटेड फिल्म है। इस फिल्म में वायलेंस के कई सीन हैं। इसके अलावा तृप्ति डिमरी के साथ रणबीर कपूर का रोमांटिक सीन भी फिल्म का हाईलाइटिंग प्वाइंट बना है। फिल्म में दोनों के बीच बेहद बोल्ड सीन फिल्माया गया है, जिसने दर्शकों के होश उड़ा दिए हैं। रणबीर और तृप्ति डिमरी के बीच फिल्म में इंटीमेट सीन दिखाया गया है, जिसमें पर्दे पर दोनों न्यूड हैं। वायरल हुए सीन पर यूजर्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor ही नहीं ये स्टार्स भी हैं असली ‘खतरों के खिलाड़ी’, फिल्मों में खुद किए जानलेवा स्टंट
लोगों को पसंद आई दोनों की जोड़ी
लोगों ने इस पर मिले जुले कमेंट्स दिए हैं। एक यूजर ने एक्स प्लेटफार्म पर कमेंट किया, ‘एनिमल सिर्फ कुछ सीन्स की वजह से सबसे ज्यादा बात की जाने वाली फिल्म होगी। इसके कुछ सीन लोगों को पसंद नहीं आएंगे। यह मूवी फैमिली के साथ देखने वाली नहीं है।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी की केमिस्ट्री ने पूरी स्पॉटलाइट ही छीन ली। स्क्रीन पर दोनों मैजिकल थे।’
Ranbir kapoor and Tripti dimri's chemistry stole the entire spotlight! They were just magical together ❤️ pic.twitter.com/1mKphYGDcZ
— akshitaa (@triptifilms) December 2, 2023
अपडेट हो गई लड़कों के क्रश की संख्या
एनिमल की सफलता तृप्ति डिमरी के इंस्टाग्राम पर भी देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया अकाउंट पर तृप्ति की लोकप्रियता बेहद बढ़ गई है, और अब इंस्टाग्राम पर उनके दस लाख से अधिक फॉलोअर्स हो चुके हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिलहाल उनके 1.3 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं और आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।