---विज्ञापन---

इस Adult फिल्म ने भारत में की सबसे ज्यादा कमाई, लिस्ट में दूर-दूर तक नहीं Pathaan, Salaar और Gadar 2

India's highest grossing Film (Adults Only): ए-रेटेड फिल्मों की लिस्ट में पहले नंबर पर कौन-सी फिल्म है। आइए जानते हैं...

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jan 11, 2024 13:30
Share :
India's highest grossing Film (Adults Only)
ए-रेटेड फिल्मों में कौन-सी फिल्म सबसे आगे? फोटो आभार- सोशल मीडिया

India’s highest grossing Film (Adults Only): साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी रिलीज हुई। इन फिल्मों ने टिकट खिड़की पर बेहद शानदार कमाई की और नाम कई रिकॉर्ड किए। हालांकि बीते कुछ समय में ए-रेटेड फिल्मों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

साल 2023 की ऐसी ही एक फिल्म है, जिसने बेहद शानदार कमाई की और ब्लॉकबस्टर बन गई। पठान, जवान, सालार, गदर 2 इनमें से कोई भी फिल्म इस लिस्ट में शामिल नहीं है। आइए जानते हैं कि आखिर ये कौन-सी फिल्म है?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- विराट-अनुष्का ने vamika क्यों रखा बेटी का नाम? तीसरे बर्थडे पर जानें दिलचस्प तथ्य

ए-रेटेड फिल्म में पहले नंबर पर रणबीर कपूर की फिल्म

दरअसल, ये कोई और नहीं बल्कि साल 2023 में रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ है। संदीप रेड्डी वांगा की ये फिल्म भारत में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ए-रेटेड फिल्म है। रिपोर्ट्स की मानें तो 11, जनवरी तक इस फिल्म ने दुनिया भर में 900 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है, जिसमें अकेले भारत में 550 करोड़ रुपये की कमाई शामिल है। बता दें कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर अपना जलवा दिखाया। साथ ही ‘एनिमल’ ने शाहरुख खान की ‘डंकी’ और प्रभास की ‘सालार’ के आने के बाद भी टिकट खिड़की पर अपने पैर जमकर रखें और खूब नोट छापे।

दूसरे नंबर पर भी संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 

बता दें कि इससे पहले भी संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म के नाम ये रिकॉर्ड था। रिपोर्ट्स की मानें तो ‘कबीर सिंह’ ने दुनिया भर में 379 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके साथ ही अगर साल 2023 की अन्य टॉप तीन ए-रेटेड फिल्मों की कमाई बात करें तो इसमें प्रभास की ‘सालार’ (600 करोड़ रुपये), सुदीप्तो सेन की ‘द केरल स्टोरी’ (300 करोड़ रुपये), अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की ‘ओएमजी 2’ (221 करोड़ रुपये) का कारोबार किया है। बता दें कि बीते कुछ सालों में ए-रेटेड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे हैं। साथ ही अपने अच्छे कलेक्शन से साबित किया है कि वो फिल्में भी शानदार कमाई कर सकती है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jan 11, 2024 01:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें