TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Angelina Jolie के बेटे का फिर हुआ एक्सीडेंट, स्टंट करना पड़ा भारी

Pax Jolie Pitt Accident Again: हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली के बेटे पैक्स थिएन जोली-पिट (Pax Thien Jolie-Pitt) एक बार फिर से एक्सीडेंट हो गया है। सोशल मीडिया पर पैक्स के साथ हादसे का वीडियो भी सामने आया है।

Pax Jolie-Pitt Accident
Pax Jolie Pitt Accident Again: हॉलीवुड सिनेमा से दुखद खबर सामने आई है। हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस एंजेलिना जोली के बेटे पैक्स थिएन जोली-पिट (Pax Thien Jolie-Pitt) एक बार फिर से हादसे का शिकार हो गए हैं। पैक्स जोली के एक्सीडेंट की खबर से फैंस टेंशन में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर पैक्स का एक वीडियो भी सामने आया है।

फिर हुआ पैक्स का एक्सीडेंट

पैक्स की इलेक्ट्रिक बाइक शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि पैक्स अपनी ई-बाइक पर स्टंट कर रहे हैं और हाथ छोड़कर ई-बाइक चला रहे हैं। इस दौरान एक कार से पैक्स की ई-बाइक टकरा गई और गाड़ी पर भी बड़ा डेंट आ गया। इससे ठीक छह महीने पहले भी उन्हें एक दुर्घटना में लगी चोटों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

6 महीने पहले भी हुई थी दुर्घटना

इस एक्सीडेंट में पैंक्स के सिर पर चोट आई थी। लॉस एंजेलिस की सड़क पर पैक्स के साथ हादसा हुआ था। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि पैक्स ने बाइक चलाने के दौरान हेलमेट, एक मौवे हुडी, डार्क स्लैक्स और सफेद स्नीकर्स पहने हुए हैं। हालांकि, इस दुर्घटना में पैक्स को कोई चोट नहीं आई है और वो ठीक हैं। इसलिए फैंस को परेशान होने की जरूरत नहीं है। इतना ही नहीं बल्कि इस मामले में वहां के लोगों को कहना है कि हादसे से पहले पैक्स हाथ छोड़कर ई-बाइक चला रहे थे।

बाइक राइडिंग के शौकिन हैं पैक्स

गौरतलब है कि बीते जुलाई महीने में भी पैक्स के साथ हादसा हुआ था। इस हादसे में पैक्स को गंभीर चोटें आई थी। बता दें कि पैक्स बाइक राइडिंग के शौकिन हैं और अक्सर उनको लेकर हादसे की खबर भी सामने आती ही रहती हैं। यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan पर पहले भी हो चुका है हमला, छोटे नवाब का वीडियो वायरल


Topics:

---विज्ञापन---